चास, स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा समाज चास नगर ने मंगलवार को धर्मशाला मोड़ स्थित जगदंबा मंदिर परिसर में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनायी. स्वामी सहजानंद सेवा समाज बोकारो जिला के केंद्रीय कमेटी के महासचिव उमाशंकर प्रसाद सिंह, चास नगर के अध्यक्ष अरुण शर्मा, महासचिव कौशल किशोर, भाजपा जिला महामंत्री संजय त्यागी सहित अन्य ने श्रीकृष्ण सिंह के जीवनी और कार्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बोकारो को औद्योगिक लौह नगरी बनना श्रीकृष्ण सिंह की देन है. सभी ने श्री के चित्र पर माल्यार्पण किया. मौके पर सुबोध सिंह, राहुल कुमार, रामप्रवेश सिंह, अटल मंच के संयोजक जयशंकर सिंह, रामप्रवेश सिंह, अखिलेश सिंह, दिलीप ठाकुर, जितेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने बुजुर्गों के साथ मनायी दिवाली
बोकारो, डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने चास स्थित वृद्ध सेवा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ दीपावली की खुशियां साझा की. इस दौरान दीये जलाये, केक काटे और संग बैठकर बातचीत की. डीपीएस की टीम ने वृद्धाश्रम को व्हीलचेयर, इलेक्ट्रिक केतली, स्टीम इनहेलर, ऊनी कपड़े, व्यक्तिगत स्वच्छता किट, कंबल, फल और मिठाइयां भी प्रदान किया. बच्चों ने फूलों की रंगोली भी सजाई. बच्चों के साथ प्राचार्य डॉ एएस गंगवार भी शामिल थे. प्राचार्य ने कहा कि समाज में बड़े-बुजुर्गों का स्थान सर्वोपरि है. हमें सदैव उनका सम्मान करना चाहिए. वे उम्रभर के अनुभवों की खान हैं, जो हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं. उनके आशीर्वाद की छांव तले ही असल शीतलता है. मौके पर वरीय उप प्राचार्य अंजनी भूषण, प्रधानाध्यापिका डॉ सरिता गंगवार, प्रशासक राजन कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक व 11वीं-12वीं के विद्यार्थी, वृद्धाश्रम के प्रबंधक रणजीत कुमार दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

