चंदनकियारी, चंदनकियारी थाना मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर झाबरा गांव में शुक्रवार की रात 9.30 बजे ग्रामीणों ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को खदेड़ कर पकड़ा. इस दौरान उसके तीन-चार साथी फरार हो गये. सूचना मिलने पर रात 10 बजे चंदनकियारी पुलिस गांव पहुंची और उसे अपने कब्जे में ले लिया. पूछताछ में 40 वर्षीय संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम मोसम बिला बताया. बकौल बिला, उसके पिता का नाम नारा मियां है और वह बांग्लादेश में उत्तर ढाका के पिरोजपुर जिले के भंडारिया थानांतर्गत गोलगनिया गांव का रहनेवाला है.
मोसम बिला पूछताछ के क्रम में लगातार अपना बयान बदल रहा है. उससे बातचीत में पुलिस को उसकी भाषा को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा. बिला के पास से पुलिस को किसी भी तरह का कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला है. पूछताछ करने पर पुलिस को संदिग्ध द्वारा हर बार नयी कहानी बतायी जा रही है. बताया जाता है कि मोसम बिला को हिरासत में लेने के बाद पुलिस उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. उसने पुलिस से तबीयत खराब होने की शिकायत की थी. लगातार बड़बड़ करने की स्थिति में उसे सदर अस्पताल बोकारो रेफर किया गया.सदर अस्पताल में चल रहा संदिग्ध व्यक्ति का इलाज
इधर, सदर अस्पताल में संदिग्ध को दाखिल कर इलाज शुरू कर दिया गया है. मानसिक स्थिति सामान्य करने के लिए दवा दी जा रही है, ताकि संदिग्ध से गंभीर सवालों के जवाब मिल सके. संदिग्ध की पुलिस निगरानी में इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार, मोसम बिला के बदलते बयान से उसके विक्षिप्त होन की शंका है. हालांकि विस्तृत चिकित्सा जांच के पश्चात ही सत्यता सामने आयेगी. इधर, बोकारो जिला पुलिस जल्द ही बांग्लादेश दूतावास से संपर्क कर मोसम बिला के बताये नाम-पते का तस्दीक करनेवाली है. अगर बिला मानसिक बीमार नहीं पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध भारतीय कानून के तहत कार्रवाई होगी.फरार लोगों का पता लगा रही है चंदनकियारी पुलिस
चंदनकियारी पुलिस मोसम बिला के फरार साथियों का पता लगा रही है. जिस जगह पर ग्रामीणों ने शुक्रवार की रात संदिग्ध को पकड़ा था, उस पूरे क्षेत्र में थाना के प्रभारी पुलिस अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया. शनिवार को भी दिन भर क्षेत्र में पुलिस की टीम घूमती रही. आसपास सर्च अभियान भी चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है.पुलिस की स्थिति पर नजर
इस संबंध में एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि चंदनकियारी से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल व्यक्ति की मानसिक स्थिति सही नहीं लग रही है. उसके पास किसी तरह का कोई दस्तावेज नहीं है. इस कारण उसकी सही पहचान नहीं हो रही है. सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. उसके बताये स्थायी निवास के बारे में भी जानकारी ली जायेगी. पुलिस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

