15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बाबूलाल मरांडी का आरोप : डीसी, एसपी व एसडीओ को किया कॉल, तीनों के मोबाइल थे बंद

Bokaro News : भाजपा नेता मंतोष सोरेन के पोस्टमार्टम मामले को लेकर किया था कॉल, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लगाये कई गंभीर आरोप, सीएम से संज्ञान लेने का आग्रह.

बोकारो, पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी गुरुवार को बोकारो आये थे. भाजपा नेता मंतोष सोरेन की मृत्यु के बाद पोस्टमार्टम कराने के मामले को लेकर श्री मरांडी ने जिले के डीसी, एसपी व एसडीओ को कॉल किया. तीनों अधिकारियों के सरकारी व गैर-सरकारी नंबर पर कॉल किया व करवाया गया. लेकिन, तीनों अधिकारी के नंबर स्विच ऑफ मिला. मरांडी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सरकार एवं अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं.

श्री मरांडी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि अगर दिन के 11 बजे जिले के शीर्ष अधिकारी ही संपर्क से बाहर हों, तो यह बताने की जरूरत नहीं कि सरकार कितनी गंभीरता से काम कर रही है और ऐसे अधिकारी कितने गैर जिम्मेदार हैं? श्री मरांडी ने आगे पोस्ट में लिखा है कि जानकारी मिली है कि झारखंड के अधिकांश वरिष्ठ अधिकारी तीन-तीन, चार-चार मोबाइल नंबर रखते हैं. एक सरकारी नंबर जो कभी उठाया नहीं जाता, दूसरा प्राइवेट नंबर जो सिर्फ दोस्त व परिचितों के लिए होता है और बाकी सीक्रेट नंबर, जो सेटिंग-गेटिंग व धंधे के लिए प्रयोग होता है. श्री मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए लिखा है कि उनकी बातों पर यकीन ना हो तो खुद से भी पता कर लीजिए कि आपके आंख में धूल झोंक कर बेनामी नंबरों से ऐसे अफसर कैसे -कैसे धंधा कर रहे हैं? यह स्थिति प्रशासनिक अनुशासन पर गंभीर सवाल उठाती है. इस पर संज्ञान लेने की अपील की है. अधिकारियों को कुर्सी पर बैठने के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए नियुक्त किया गया है. अगर जनप्रतिनिधियों को ही अधिकारियों से बात करने में इतनी कठिनाई हो रही है, तो आम जनता का हाल सहज ही समझा जा सकता है.

बोले डीसी

इस संबंध में उपायुक्त अजयनाथ झा ने कहा कि पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी जी से लगातार संपर्क में रहे हैं. बुधवार की शाम से ही थाना प्रभारी उक्त स्थल पर थे. दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. रात 12 बजे तक पूरे घटनाक्रम पर खुद नजर बनाये हुए थे. पूर्व सीएम पोस्टमार्टम प्रक्रिया जल्द करवाना चाहते थे, प्रक्रिया जल्द कराने की दिशा में प्रशासन ने पहल भी की है. गुरुवार को भी उनसे बातचीत हुई है.

बोले एसपी

वहीं एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि बुधवार की रात कई बार नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी जी के पीएस से बातचीत हुई है. थाना प्रभारी स्थल पर मौजूद थे. मैं खुद लगातार मामले की मॉनिटरिंग कर रहा था. मोबाइल कभी बंद नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel