बोकारो, कैंप दो स्थित जिला आयुष विभाग भवन में शनिवार को जिला आयुष विभाग बोकारो व नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) के संयुक्त तत्वाधान में आयुर्वेद जनक भगवान धनवंतरी जयंती का आयोजन किया गया. भगवान धनवंतरी की पूजा-अर्चना की गयी. अध्यक्षता व संचालन नीमा के प्रदेश अध्यक्ष सह जिला नोडल पदाधिकारी डॉ एके प्रसाद ने की. जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव शंकर पांडे ने आयुर्वेद की महत्ता पर विस्तार से चर्चा की. कहा कि आयुर्वेद से कई ऐसे रोगों का पूर्ण निदान संभव होता है. आयुर्वेद के प्रति लोगों की आस्था तेजी से बढ़ी है. यह विश्व की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति है. नीमा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ पूर्णेंदु गोस्वामी ने नीमा का आयुर्वेद पर कार्यों की चर्चा की. सभा में डॉ बीके विक्रम, डॉ अनिल सिंह, डॉ विनयचंद्र मांझी, बिमल मिश्रा, चंद्रभूषण राय, मयंक मंजुल, दिलीप महतो मौजूद थे.
स्थापना दिवस पर वृक्ष दीपावली उत्सव मनाया
बोकारो, कैंप टू पर्यावरण-मित्र चौक स्थित पर्यावरण-मित्र वाटिका में शनिवार को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के स्थापना दिवस पर सदस्यों ने दीप जलाकर वृक्ष दीपावली के रूप में मनाया. स्वास्थ्य के देवता भगवान धनवंतरी की पूजा कर बोकारो और झारखंड वासियों सहित संपूर्ण देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गयी. मौके पर सुरेंद्र कुमार पांडेय, रघुवर प्रसाद, पं अखिलेश ओझा, बबलू पांडेय, लक्ष्मण शर्मा, पप्पू चौबे, रोहित सिंह, अनुराग मिश्र, योगेंद्र सिंह, ललित कुमार, गौरी शंकर सिंह, मनीष झा, महेश ओझा सहित कई पर्यावरण प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

