सुनील तिवारी, बोकारो, बोकारो में धीरे-धीरे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि चैत के महीने में लोगों को जेठ की दुपहरी का अहसास हो रहा है. सुबह से ही सूर्य की किरणें शरीर को झुलसा रही है. दोपहर होते-होते धूप की तपिश काफी तेज हो जा रही है. गर्मी के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सड़क व बाजारों में सन्नाटा छाने लगा है. लोग दिन में 11 बजे के पहले व शाम में छह बजे के बाद ही खरीदारी के लिए बाजार पहुंच रहे हैं. मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले कुछ दिनों तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने का अनुमान है. हालांकि, मौसम विज्ञानी ने अगले एक-दो दिन में हवा के साथ तेज बारिश की संभावना जतायी है.
शीतल पेय का सहारा ले रहें हैं लोग
इधर, गर्मी बढ़ने के साथ ही शीतल पेय पदार्थों की मांग बढ़ गयी है. बोकारो में जगह-जगह ठेले व दुकानों में शीतल पेय पदार्थ लेने के लिए भीड़ जुट रही है. उधर, तरबूज, ककड़ी, खीरा, संतरा, अंगूर जैसे फलों की मांग भी तेज हो गयी है. गला तर करने के लिए लोग कोल्ड ड्रिक्स, ठंडा पानी, नारियल, आइसक्रीम, कुल्फी, लस्सी आदि का सहारा ले रहे हैं.अप्रैल में यह हाल है, तो मई-जून में क्या होगा
जूस की दुकानों और कोल्ड ड्रिंक की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली. हर कोई यह कहता मिला कि अप्रैल में यह हाल है तो मई-जून में क्या होगा ? धूप की कड़ी तपिश लोगों को डराने लगी है. चैत के महीने में मौसम का यह मिजाज लोगों को वर्ष 2019 की याद करा रहा है. उस वर्ष जून में हीट वेब चली थी, जिसका आम जन-जीवन पर व्यापक असर पड़ा था.बचाव के लिए किये जा रहे जतन
तपिश से लोग बेहाल नजर आये. तेज धूप से बचाव के लिए महिलाएं व युवतियां जहां चेहरे को दुपट्टे से ढके नजर आईं, वहीं लोग सिर पर अंगोछा रखकर घर से बाहर निकले. तेज धूप के कारण जनजीवन प्रभावित रहा. मंगलवार को हालत यह रही कि गर्मी से बचाव के उपाय भी नाकाफी साबित हुए. गर्मी ने लोगों को घरों में कैद रहने को विवश कर दिया. जो लोग जरूरी काम से निकले भी वह बचाव के उपाय किये नजर आये. गर्मी से वृद्ध, युवा व बच्चे सभी परेशान नजर आये. एसी, कूलर दिनभर चला.एसी, कूलर व अन्य संसाधनों बढ़ी डिमांड
बाजार में कूलर, पंखा और एसी की दुकानों पर मंगलवार को भीड़ नजर आयी. हालांकि, पिछले सीजन की अपेक्षा इस बार कीमतों में खासा इजाफा हुआ है. उधर, देशी फ्रीज घड़ा, सुराही की बिक्री में अचानक से काफी तेजी आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

