चंदनकियारी, आदि कर्मयोगी अभियान के तहत एक्शन प्लान बनाने के लिए चंदनकियारी पूर्वी पंचायत के राजस्व ग्राम बिरखाम में प्रखंड प्रशासन के अधिकारी मंगलवार को पहुंचे. गांव में विकास योजनाओं को लेकर विलेज एक्शन प्लान तैयार करने को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की. इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय वर्मा, अंचलाधिकारी रवि कुमार आनंद व संबंधित सभी विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मी शामिल थे. बैठक में सार्वजनिक स्थल पर अनुसूचित जनजाति समुदाय के ग्रामीणों की उपस्थिति में प्लान को लेकर चर्चा की गयी. ग्रामीणों को योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. दो अक्तूबर को विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर योजनाओं को ग्राम सभा से पारित कराना करने की जानकारी दी गयी. 18 सितंबर को जनजातीय समुदाय की सुविधा के लिए सामुदायिक भवन में आदि सेवा केंद्र की शुरुआत की जायेगी, जहां ग्रामीण अपना सुझाव व शिकायत दर्ज करा सकेंगे. मौके पर पेयजल व स्वच्छता विभाग के जेइ कामदेव उरांव, प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी नरेश कुमार, एटीम मिनाज अंसारी, जनजागरण केंद्र की विकास भूषण के अलावा संबंधित पंचायत सचिव व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

