13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बिना अनुमति पटाखे का भंडारण करने पर की जायेगी कार्रवाई

Bokaro News : नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम व चास थाना के पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण, प्रतिष्ठान संचालकों को दी चेतावनी

चास, नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम व चास थाना के पदाधिकारियों ने बुधवार को निगम क्षेत्रांतर्गत पटाखा भंडारण को लेकर औचक निरीक्षण किया. चास में करीब आधा दर्जन पटाखा व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों की जांच की गयी. सभी प्रतिष्ठान के भंडारण क्षमता का जांच की और नियम विरुद्ध भंडारण को खाली करवा के दुकान को बंद कराया गया. सभी प्रतिष्ठान को चेतावनी भी दे दी गयी है कि बिना अनुमति के पटाखा भंडारण नहीं करें अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

अभियान दल का नेतृत्व सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह ने किया. बता दें कि बोकारो उपायुक्त बोकारो व चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त के संयुक्त आदेशानुसार निरीक्षण किया गया. मौके पर नगर प्रबंधक अनूप गुंजन टोपनो, कर्मी प्रवीन कुमार, मनीष कुमार हाजरा, अनिल कुमार रजवार, शिव शंकर सिन्हा, बंटी पाठक, आकिब हुसैन, संतोष कुमार सिंह एवं गृह रक्षा बल के जवान शामिल थे.

फूड सेफ्टी ऑफिसर ने मीट दुकानों का किया निरीक्षण

बोकारो, डीसी विजया जाधव के निर्देश पर बुधवार को फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ श्वेता लकड़ा ने शहर के विभिन्न मीट दुकानों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने होली पर्व को लेकर मीट की बढ़ी मांग को देखते हुए दुकानों की साफ – सफाई एवं हाइजेनिक तरीके से दुकानों का संचालन का निर्देश दिया. फूड सेफ्टी ऑफिसर एवं उनकी टीम ने सेक्टर 12, सेक्टर चार, सेक्टर नौ, दुंदीबाग बाजार, बारी -कोऑपरेटिव व ऋतुडीह क्षेत्र अंतर्गत संचालित दर्जनों मीट दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान दुकान संचालकों को विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी मार्ग- दर्शन का अनुपालन शत – प्रतिशत करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel