बोकारो, सेक्टर वन स्थित संत जेवियर स्कूल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. उद्घाटन प्राचार्य फादर अरुण मिंज एसजे, उप प्राचार्य देवाशीष गुप्ता, दीपक चौधरी, उप प्राचार्या सिस्टर सुनीता, सिस्टर नैंसी, सिस्टर जैंसी ने संयुक्त रूप से किया. प्राचार्य ने कहा कि बदलते समय में व्यक्ति गंभीर रहने की कला में ढल गया है. इससे बाहर निकलने की जरूरत है. चेहरे की मुस्कुराहट व्यक्तित्व को निखारती है. साथ ही जीवन को सरल बनाता है. घर-परिवार के साथ-साथ आस-पड़ोस में रहनवालों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी नजर रखने की जरूरत है. उप प्राचार्य व उप प्राचार्या ने कहा कि पड़ोसी का व्यवहार जब बदलने लगे, तो सामान्य करने की कोशिश शुरू करें. जब व्यक्ति उदास, निराश व मूल्यहीन महसूस करने लगता है. तो मानसिक परेशानी शुरू होती है. मानसिक स्वास्थ्य में बदलाव का मुख्य कारण काम में रुचि नहीं लेना, भूख नहीं लगना, वजन में बदलाव, नींद में कमी, थकान महसूस करना, जरूरत से ज्यादा गुस्सा आना, आत्महत्या का विचार आना व सामाजिक मेलजोल में कमी है. मौके पर प्रबंधक सचित, निबंधक सोनिया सोलोमन, परिचार्या अर्चना कुमारी, रोबिन, सुशील, संजय सिन्हा, विलसन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

