बोकारो, बालीडीह थाना क्षेत्र के गोविंद मार्केट के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक जेएच 05डीएल 0406 ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक संजीव कुमार उर्फ नकुल कुमार सिंह (42 वर्ष) व सोनी कुमारी (35 वर्ष) बालीडीह ओपी क्षेत्र के गोडाबाली गांव के निवासी थे. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बियाडा पथ को जाम कर दिया. बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह व माराफारी इंस्पेक्टर आजाद खां दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लोग घटनास्थल पर डीसी को बुलाने की मांग कर रहे थे. मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, चास बीडीओ डॉ प्रदीप कुमार, चास सीओ सेवाराम साव भी घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किये. मृतक के चाचा अर्जुन प्रसाद सिंह के अनुसार, संजीव सिंह अपनी पत्नी के साथ गांव से बालीडीह अपने पिता का तर्पण करने गये थे. वहां से बाइक जेएच 09एएक्स 2779 पर घर लौट रहे थे. गोविंद मार्केट के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों के शोर मचाने के बावजूद ट्रक चालक ने दंपती को रौंद दिया. अर्जनु ने आरोप लगाया कि यह मौत हादसा नहीं, सीधे तौर पर हत्या कहेंगे. संजीव निजी कंपनी में काम करते थे. उनके पिता यशवंत सिंह का निधन हो चुका है. बताया कि उनलोगों ने बियाडा के लिए जमीन दी. बावजूद अभी तक सड़क चौड़ीकरण का काम नहीं हुआ है. छह माह में चार बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. इसमें कई लोगों की जान गयी है.
रात 12.30 बजे मुआवजे पर बनी सहमति, लोगों ने हटाया जाम
मृत दंपती के परिजनों को मुआवजा व नौकरी दिलाने को लेकर स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित कर दिया. रात 12.30 बजे मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता व सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में मुआवजे पर सहमति बनी. ट्रक मालिक पीड़ित परिजनों को पांच लाख रुपये देगा, जबकि जिला आपदा से दो लाख रुपये दिये जायेंगे. मृत दंपती के दोनों बच्चों की पढ़ाई की भी व्यवस्था की जायेगी. मुआवजे पर सहमति के बाद लोगों ने जाम हटा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

