बोकारो, दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन की स्मृति में कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से सेक्टर चार स्थित एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में बुधवार से 13वीं झारखंड राज्य सब जूनियर (बालक व बालिका) कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई. प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 43 टीमें (21 महिला एवं 22 पुरुष) हिस्सा ले रही हैं.
मुख्य अतिथि विधायक सह मुख्य सचेतक झारखंड विधानसभा व झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के संरक्षक मथुरा प्रसाद महतो थे. इसके अलावा उपायुक्त अजय नाथ झा, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह व बोकारो जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर व दिशोम गुरु को नमन कर प्रतियोगिता की शुरुआत की.संघर्ष व आत्मविश्वास की सीख देती है कबड्डी : मथुरा महतो
विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि कबड्डी हमें संघर्ष और आत्मविश्वास की सीख देती है. कहा कि कबड्डी ऐसा खेल है, जिसमें महंगे संसाधनों की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन यह खेल जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगी संघर्ष, रणनीति और आत्मसंयम का पाठ सिखाता है. उन्होंने कहा कि कबड्डी हमें यह सिखाती है कि बिना किसी संसाधन के भी यदि इच्छाशक्ति और अनुशासन हो, तो सफलता निश्चित है. यही जीवन का सच्चा खेलभाव है. विधायक ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की पहल से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा है. उन्होंने विश्वास जताया कि इस तरह के आयोजन से झारखंड के युवाओं को नयी दिशा मिलेगी और वे राष्ट्रीय मंच पर राज्य का नाम रौशन करेंगे. उपायुक्त श्री झा ने कहा कि जिला प्रशासन ना केवल प्रशासनिक कार्यों में बल्कि खेलों के प्रोत्साहन में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में खेलों को व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाने के लिए सभी खेलों के लिए वार्षिक खेल कैलेंडर बनाने की प्रक्रिया की गयी है.इनकी रही उपस्थिति
मौके पर खेल जगत की कई जानी-मानी हस्तियां उपस्थित थे. इंटरनेशनल कोच एवं इंटरनेशनल ट्रेनर (लेवल-3) के जगमोहन, इंटरनेशनल कबड्डी रेफरी एवं पीकेएल सीजन-3 बेस्ट रेफरी अवार्ड विजेता राणा रणजीत सिंह, प्रो कबड्डी कोच (तमिल) आनंद यादव, कबड्डी एसोसिएशन झारखंड के अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, सचिव मुकेश कुमार सिंह, अध्यक्ष जगदीश कुमार, तथा कनवेनर आलोक कुमार सहित आदि शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

