बोकारो, डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स की ओर से मंगलवार को क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, बोकारो में गुरु वशिष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. 25 शिक्षक व शिक्षिका को सम्मानित किया गया. वहीं, कॉम्प्लेक्स के पूर्व उपाध्यक्ष सोमेन चक्रवर्ती को संगठन में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. इससे पहले बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर सोमनाथ चट्टोपाध्याय (विभागाध्यक्ष – मैकेनिकल इंजीनियरिंग आइआइटी धनबाद) ने कहा कि उन शिक्षकों का सम्मान करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं, जिन्होंने शहर को शिक्षा का केंद्र बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री चट्टोपाध्याय , कॉम्पलेक्स के अध्यक्ष एएस गंगवार, उपाध्यक्ष कमला पॉल, महासचिव विश्वजीत पात्रा, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार, क्रिसेंट के प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार ठाकुर, एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर अक्षत गुप्ता ने किया. बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. एकलव्य व द्रोणाचार्य की गुरु दक्षिणा पर आधारित नाटक आकर्षण का केंद्र रहा. संचालन क्रिसेंट पब्लिक स्कूल की छात्रा इशिका रानी, आयरिस आर्या ने किया. मौके पर आरएल यादव, अभिषेक कुमार, डॉ करुणा प्रसाद, डीएन प्रसाद, ब्रिज मोहनलाल दास, पीशैलजा जयकुमार, मनीषा तिवारी, रंजीत कुमार, प्रीति कुमारी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

