बोकारो, छठ घाट पर आनेवाले व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. सभी घाटों पर विभिन्न जलस्रोतों के माध्यम से जलस्तर बढेगा. ऐसे में किसी भी दुर्घटना को लेकर जिला प्रशासन सजग है. चास व बेरमो अनुमंडल के चिन्हित 11 घाटों पर 12 गोताखोरों की तैनाती होगी. गोताखोर 26 से 28 अक्तूबर तक तैनात रहेंगे. आपातकालीन स्थिति में जरूरत के अनुसार सेवा देंगे.
सदर के साथ निजी अस्पताल भी रहेंगे अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग भी महापर्व छठ को लेकर तैयारी कर रहा है. चिन्हित प्रमुख घाटों पर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम तैनात की जायेगी. इसके अलावा सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद के निर्देश पर सदर अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ एनपी सिंह की निगरानी में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम विशेष रूप से तैनात रहेगी. जो इमरजेंसी सेवा देने के लिए विशेष रूप से तैयार रहेंगे. सिविल सर्जन डॉ प्रसाद ने सभी सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. किसी तरह की स्वास्थ्य सेवा की जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस तैयार रखेंगे. स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर आमजन को स्वास्थ्य सेवा देंगे.यहां होगी तैनाती : कूलिंग पौंड दो – हरला, गरगा डैम – बालीडीह, सोलागीडीह तालाब – चास, टूटैंन गार्डेन तालाब – सिटी, इजरी नदी – पिंड्राजोरा, तेलमच्चो व दामोदर नदी – चास मुफस्सिल, कोयला डिपो – हरला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

