18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : 109 बोतल शराब जब्त, एक गिरफ्तार

Bokaro News : चंदनकियारी थाना के कुमीरडोबा गांव स्थित दुकान में की गयी छापेमारी, क्षेत्र की सुरक्षा के मद्देनजर बंगाल सीमा पर सीसीटीवी कैमरा के अलावा पोस्ट बनाकर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.

चंदनकियारी, चंदनकियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमीरडोबा गांव में शुक्रवार को एक दुकान से चंदनकियारी पुलिस ने छापेमारी कर 109 बोतल देसी व विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. यह जानकारी शनिवार को चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने चंदनकियारी थाना परिसर पत्रकारों को दी. डीएसपी ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 4.30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर कुमीरडोबा मोड़ स्थित एक दुकान में छापेमारी कर दल ने 109 बोतल शराब जब्त किया. दुकान संचालक 50 वर्षीय संजय सिंह चौधरी को अवैध शराब बिक्री करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में संजय सिंह चौधरी ने बरामद शराब के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया व ना ही कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया.

डीएसपी ने बताया कि उत्पाद नियम के अनुसार लाइसेंसधारी ही शराब बेच सकते. अनुसंधान के क्रम में फोरेंसिक जांच के बाद ही शराब की असली और नकली का पता चल सकेगा. क्षेत्र की सुरक्षा के मद्देनजर चंदनकियारी के सटे बंगाल सीमा पर सीसीटीवी कैमरा के अलावा पोस्ट बनाकर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.

घर छोड़कर कहीं जायें, तो पुलिस को दें सूचना

उन्होंने कहा कि त्योहार के सीजन में जो भी व्यक्ति अपना घर छोड़ कर अन्यत्र जायें इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें. ताकि स्थानीय पुलिस घर की निगरानी कर सके. अपने मकान में किरायेदार रखने से पहले किरायेदार की पूरा सत्यपान कर ले, उसकी आधार कार्ड स्थानीय पुलिस को जरूर दें, ताकि कोई भी घटना ना हो. छापेमारी दल में पुअनि चंदनकियारी थाना अनुरंजन समेंद्र समद, सूर्यदेव महतो व सपन कुमार महतो शामिल थे. प्रेस वार्ता में चंदनकियारी थाना प्रभारी सरज कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel