10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro news : सदर अस्पताल में 10 अति विशेषज्ञ चिकित्सक ओपीडी में देंगे सेवा

Bokaro news : आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत रोस्टर के अनुसार करेंगे ड्यूटी, सदर अस्पताल प्रबंधन की ओर से जारी की गयी सूची.

बोकारो, सदर अस्पताल में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत विभिन्न रोगों के 10 अति विशेषज्ञ चिकित्सक सेवा देंगे. इसे लेकर सदर अस्पताल प्रबंधन की ओर से सूची जारी कर दी गयी है. लोगों को परेशानी ना हो इसे लेकर सिविल सर्जन कार्यालय के मुख्य द्वार पर बड़ा बैनर तक लगा दिया गया है. हजारों रुपये खर्च कर लोग इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा लेते थे. अब इन विशेषज्ञ चिकित्सकों से ओपीडी सेवा के लिए एक भी रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सभी चिकित्सक अस्पताल प्रबंधन द्वारा जारी ड्यूटी रोस्टर के अनुसार सेवा प्रदान करेंगे.

रोस्टर के अनुसार न्यूरोलॉजिस्ट डॉ वीरेंद्र कुमार पंकज (हर गुरुवार), सर्जन डॉ निशांत कुमार (हर मंगलवार व गुरुवार), इएनटी डॉ सुनील कुमार (हर मंगलवार), सर्जन डॉ दीपक कुमार (हर शनिवार), ऑर्थोपेडिक्स डॉ अमित कुमार सिंह (हर शनिवार), सर्जन (लेप्रोस्कोपिक) डॉ सीएस प्रसाद, डीएम कार्डियो डॉ कुंवर अभिषेक आर्य (हर माह के पहले व तीसरे शुक्रवार), आर्थोपेडिक्स डॉ सुनील कुमार (हर सोमवार व गुरुवार), हैड एंड नेस सर्जन डॉ मदन प्रकाश गुप्ता (हर पहला व तीसरा शुक्रवार), रेडियोथेरेपी डॉ प्रवीण सिंह मुंडा (माह के प्रथम गुरुवार) ओपीडी में मरीजों को सेवा प्रदान करेंगे.

बोले सीएस

सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या व परेशानियों को देखते हुए अति विशेषज्ञ चिकित्सकों से संपर्क किया गया. इसके बाद डयूटी रोस्टर बनायी गयी. उसके अनुसार अति विशेषज्ञ चिकित्सक ओपीडी में सेवा प्रदान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel