18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो में ढोरी माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे हजारों श्रद्धालु, गुमला के धर्माध्यक्ष बोले- माता सबकी, किसी धर्म विशेष की नहीं

Bokaro Dhori Mata: झारखंड के जारंगडीह स्थित ढोरी माता तीर्थालय में वार्षिक समारोह बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ. देशभर से हजारों श्रद्धालु इस पूजा में शामिल हुए. धर्माध्यक्ष लिनुस पिंगल एक्का ने माता के सभी लोगों की आस्था और आशीर्वाद पर जोर दिया. भक्ति गीतों और पूजा-अर्चना से समारोह का वातावरण भक्तिमय रहा.

Bokaro Dhori Mata, बोकारो, (राकेश वर्मा): ढोरी माता कोई जाति, धर्म या संप्रदाय की माता नहीं हैं, बल्कि वे हम सबकी माता हैं. देवियां किसी जाति या धर्म की नहीं होतीं, वे सबके लिए होती हैं. इस तीर्थ स्थल में जो भी श्रद्धालु आते हैं, माता सबको आशीर्वाद देती हैं. उक्त बातें गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष और मुख्य याजक लिनुस पिंगल एक्का (डी.डी.) ने रविवार को जारंगडीह स्थित ढोरी माता तीर्थालय के वार्षिक समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 आशा, आशीर्वाद और कृपा का वर्ष है. विश्वास है कि माता सभी की आशाओं को पूरा करेंगी. यहां से आज तक कोई भी व्यक्ति हताश या निराश होकर नहीं लौटा है. हमारे अंदर जो भी कमजोरियां हैं, उनके लिए हमें माता से क्षमा मांगनी चाहिए.

भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए ईश्वर ने माता की रचना की : धर्माध्यक्ष लिनुस पिंगल एक्का

धर्माध्यक्ष लिनुस पिंगल एक्का ने कहा कि कुछ भावनाएं इतनी गहरी होती हैं कि उन्हें शब्दों में बयां करना कठिन होता है. माता मरियम आस्था का बंधन और प्रेम का अहसास हैं. भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए ईश्वर ने माता की रचना की. माता मरियम हमारी आध्यात्मिक माता हैं. उन्होंने कहा कि ईश्वर के समक्ष सभी समान हैं, देवी-देवता कभी पक्षपात नहीं करते. वे गरीब से लेकर अमीर और बीमार तक सबकी सुधि लेते हैं. विश्वास हमारे जीवन का महत्वपूर्ण गुण है और यह हमारे धर्म की आधारभूत पहलू है.

Also Read: तालाब में समा गईं दो जिंदगियां, हजारीबाग में छठ की तैयारी कर रहे परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

ढोरी माता सभी की माता: आनंद जोजो

समारोह के सह-याजक हजारीबाग धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष आनंद जोजो (डी.डी.) ने कहा कि ईश्वर इस सृष्टि के पालनकर्ता हैं ताकि हम सब प्रेम, मेल-जोल, भाईचारा और एकता के साथ जीवन व्यतीत कर सकें. उन्होंने कहा कि ढोरी माता सभी लोगों की माता हैं.

बड़ी संख्या में लोगों ने किया ढोरी माता के दर्शन

इससे पहले रविवार को ढोरी माता तीर्थालय के वार्षिक समारोह की शुरुआत प्रातः 6 बजे मिस्सा पूजा संथाली भाषा में और 10 बजे हिंदी में संपन्न हुई. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ढोरी माता की मूर्ति के दर्शन किए और पूजा-अर्चना में भाग लिया. झारखंड के अलावा देशभर से हजारों की संख्या में ईसाई समुदाय से जुड़े श्रद्धालु इस वार्षिक समारोह में शामिल हुए. इसके पूर्व नौ दिनों तक मिस्सा पूजा का अनुष्ठान संपन्न हुआ.

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

ढोरी माता तीर्थालय परिसर और मिस्सा पूजा स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. स्थानीय बोकारो थर्मल पुलिस के जवानों के साथ जिला बल के दर्जनों महिला-पुरुष जवान तैनात थे. वहीं एस्कॉर्ट एंड गाइड स्कूल के बच्चों ने सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली.

कई अतिथियों ने की शिरकत

ढोरी माता तीर्थालय के वार्षिक समारोह में सिमडेगा के विधायक भूषण बाड़ा ने अपने पूरे परिवार के साथ शिरकत की. इसके अलावा बोकारो की जिला शिक्षा पदाधिकारी, गिरिडीह के जैप कमांडेंट, कथारा एरिया राकोमसं के सचिव वरुण कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

राज्य के विभिन्न चर्चों के पल्ली पुरोहित रहे मौजूद

इस समारोह में राज्य के विभिन्न चर्चों के पल्ली पुरोहित भी मौजूद रहे. इनमें फादर अंतोनी के.जी., फादर माइकेल लकड़ा, फादर टोमी ए.जे., फादर विजय एक्का, फादर सुनिल, फादर विजय होरो, फादर सिरियक जोसेफ, फादर संदीप कंडुलना, फादर प्रमोद कुजूर, फादर संजय, फादर अल्बर्ट करकेट्टा, फादर सुरेंद्र कुमार महतो, फादर नॉरबर्ट लकड़ा, फादर रमेश कुमार समेत कई अन्य शामिल थे.

भक्ति गीतों के साथ संपन्न हुई समारोही मिस्सा पूजा

समारोह में मिस्सा पूजा की शुरुआत अतिथि धर्माध्यक्ष के पादुका छाजन ने भक्ति गीतों के साथ हुई. कार्यक्रम में प्रवेश गान, नृत्य, दया याचना, महिमा गान, बाइबल जुलूस, चढ़ावा और स्तुति गान जैसे कई भक्ति गीतों की प्रस्तुति धर्म बहनों एवं संत एंथोनी और कार्मेल स्कूल, करगली की छात्राओं ने दी.

Also Read: बोकारो के प्रवासी मजदूर की मुंबई में मौत, छठ की खुशियां मातम में बदली, मंत्री योगेंद्र प्रसाद करेंगे बड़ी मदद

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel