23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बीएंडके ओवरऑल चैंपियन, ढोरी सेकेंड

Bokaro News : सीसीएल इंटर एरिया कल्चरल मीट में बीएंडके क्षेत्र की टीम ओवरऑल विजेता बनी.

फुसरो, ढोरी क्षेत्र के ऑफिसर्स क्लब में आयोजित दो दिवसीय सीसीएल इंटर एरिया कल्चरल मीट का समापन शुक्रवार की देर शाम को हुआ. प्रतियोगिता में अंकों के आधार पर बीएंडके क्षेत्र की टीम ओवरऑल विजेता तथा ढोरी एरिया की टीम उप विजेता रही. मुख्य अतिथि ढोरी जीएम रंजय सिन्हा, जीएम एचआर एसके ठाकुर, स्पोटर्स मैनेजर आदिल हुसैन, मैनेजर एचआर आशीष कुमार सहित यूनियन नेताओं ने विजेता व उप विजेता सहित विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया. प्रतियोगिताओं में ढोरी सहित हेडक्वार्टर रांची, बीएंडके, कथारा, सीआरएस बरकाकाना, अरगड्डा, हजारीबाग, कुजू, पिपरवार, उत्तरी कर्णपूरा, सेंट्रल अस्पताल रामगढ़ आदि एरिया के प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने लोकगीत, कत्थक, भरत नाट्यम, ओडिसी, कव्वाली, कुचिपुड़ी लोक नृत्य, माउथ ऑर्गन आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

ये रहे पहले तीन स्थानों पर

बांसुरी वादन में वैद राम, महावीर व उमा शंकर महतो, हुमरस सटीक में अजय कुमार शर्मा, राजेश कुमार व पुष्पांजली कुमारी, तबला वादन में बीडी महन्त, डॉ रोहीत शर्मा व रोहित लाल महतो, खयाल में सुचित्रा मुखर्जी, भूविष्य भारतीय व विजय शर्मा, ठुमरी में लक्ष कुमार नारंग, गोपाल शर्मा व बीएन पांडेय, नजरूल में सुचित्रा मुखर्जी, रवींद्र सरकार व तनमय डे, रवींद्र संगीत में रवींद्र सरकार, तन्मय डे व आनंद बाउरी, गजल में लक्ष कुमार नारंग, अमित कुमार व कुलेश्वर करमाली, भजन में नयन कुमार, संजय चटर्जी व अमित कुमार, गिटार में समय दास, हीरा दास व चंदन सिंह, भरत नाट्यम में अंजली कुमारी, सहोदरा देवी व सुषमा कुमारी, गीत में समरेश कुमार कुशव, सौरभ घोष व रतन लाल, लोक गीत में एसएम गिरि, विश्वनाथ घांसी व जयप्रकाश नोनिया, कत्थक में पुष्पांजलि तिवारी व लक्ष्मी देवी, माउथ ऑर्गन में संतोष कुमार, अरविंद कुमार व डॉ रोहित शर्मा, लोक नृत्य में एससी वोम, चांदनी ग्रुप व राधिका ग्रुप, सिंथेसायजर में नयन कुमार, अरविंद कुमार व अलिक दास और मन्नु राम कर्ष क्रमश : पहले तीन स्थानों पर रहे. ओडिसी नृत्य में चांदनी कुमारी, कुचीपुड़ी में अंजली कुमारी और ध्रुपद में विजय शर्मा विजेता बने. बतौर निर्णायक भारतीय संगीत कला अकेडमी समिति के सचिव डॉ राकेश रंजन तथा सीमा गुप्ता थे. मौके पर सीसीएल खेल अकादमी के आदिल हुसैन, डॉ रोहित शर्मा, कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, तौकीर आलम, सीताराम उइके, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, संजीत कुमार, प्रेक्षा मिश्रा, शालिनी यादव, भविष्य भारती सहित यूनियन नेता जवाहरलाल यादव, भीम महतो, कुलदीप, हीरालाल रविदास, आर उनेश, महारूद्र सिंह, विनय कुमार सिंह, महेंद्र चौधरी, कुंज बिहारी प्रसाद, जयनाथ मेहता, सोमनाथ मिश्रा, धीरज पांडेय, रामनारायण राम, पवन कुमार सिंह, कैलाश ठाकुर, बैजनाथ महतो, पंकज महतो आदि मौजूद थे.

आयोजक और निर्णायक मंडली पर लगाया पक्षपात का आरोप

प्रतियोगिता के समापन बाद शनिवार को हजारीबाग एरिया की टीम के कोच त्रिवेणी महतो ने आयोजक और निर्णायक मंडली पर पक्षपात का आरोप लगाया है. कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभा के आधार पर नहीं, बल्कि चेहरा देख कर विजेता और उप विजेता का चयन किया गया है. इस संबंध में निर्णायक मंडली के राकेश रंजन व सीमा गुप्ता ने कहा कि परफॉर्मेंस के आधार पर हमलोगों ने जजमेंट किया है. आरोप बेबुनियाद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel