Bokaro News :पेटरवार-बोकारो पथ (एनएच-23) पर पेटरवार थाना क्षेत्र के लुकईया ग्राम के निकट बुधवार की रात्रि करीब नौ बजे एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया जाता है कि पेटरवार थाना अंतर्गत उत्तासारा ग्राम निवासी गाड़ी मिस्त्री ताजुद्दीन अंसारी( 38 वर्ष) पेटरवार स्थित अपनी दुकान बढ़ा कर अपना घर बाइक से जा रहा था, तभी लुकईया गांव स्थित डाईवर्रसन पथ के निकट एक अज्ञात ट्रक की चपेट में बाइक आ गयी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. ग्रामीण व परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पाकर पेटरवार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास किया. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है