कथारा, भीम आर्मी भारत एकता मिशन की जिला स्तरीय बैठक रविवार को कथारा चार नंबर स्थित आंबेडकर भवन में हुई. अध्यक्षता गोमिया प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत कुमार व संचालन प्रखंड प्रभारी मुकेश कुमार ने किया. जिला अध्यक्ष गोवर्धन रविदास ने कहा कि जल्द ही पेटरवार प्रखंड में भव्य कार्यक्रम किया जायेगा, जिसमें भीम आर्मी के शीर्ष नेता उपस्थित रहेंगे. मौके पर सर्वसम्मति से हरेंद्र कुमार राम को पेटरवार प्रखंड प्रभारी व जगदंबा घासी को जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया गया. बैठक में जिला उपाध्यक्ष धरम घासी, मिडिया प्रभारी मनोज कुमार, संगठन सचिव नेपाल राम, कैलाश महतो, सत्येंद्र कुमार राम, प्रकाश तुरी, नकुल रविदास, बिनोद कुमार दास, ब्रजेश कुमार तुरी, गणेश रविदास, अशोक कुमार भुइंया, हरेंद्र कुमार राम, दिनेश रविदास, गणेश कुमार तुरी, शैलेस घासी, राज अख्तर, पिंटू राम, सुमित कुमार, पिंटू रविदास, सुजीत राम, रामू घासी, विशाल कुमार घासी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

