Bokaro News : भारतीय मजदूर संघ बोकारो जिला का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को सेक्टर 9 स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित हुआ. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी व संचालन कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश राय ने किया. मुख्य वक्ता क्षेत्रीय संगठन मंत्री धर्मदास शुक्ला ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ ने 70 वर्ष की यात्रा पूरी की है और इन 70 वर्षों में हमने सिर्फ मजदूर के शोषण के खिलाफ संघर्ष किया. मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही ने कहा कि राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी ने भारतीय मजदूर संघ की स्थापना करते वक्त राष्ट्र जीवन में जो परिवर्तन का सपना देखा था, वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पांच परिवर्तन, जिसमें पर्यावरण की रक्षा, नागरिक कर्तव्य, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता व स्वदेशी के रूप में अभियान के साथ आने वाला है. विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ एक राष्ट्रवादी मजदूर संगठन है. प्रदेश भारतीय मजदूर संघ के उपाध्यक्ष कृष्णा राय ने कहा कि आने वाले समय में बोकारो जिले में आंदोलन तेज किया जायेगा. सभा को भारतीय मजदूर संघ झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष बलिराम यादव, प्रदेश महामंत्री राजीव रंजन सिंह, संगठन मंत्री बृजेश कुमार ने भी संबोधित किया. बोकारो जिला के सहायक श्रम आयुक्त व श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार ने भी सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में मनोज कुमार सिंह, उमेश चंद्र दुबे, रामपत महतो, राजेश बिहारी चौबे, उमेश प्रसाद सिंह, संत चौहान, अनिमेष गिरि, महेश राय, एसके वर्मा, रणधीर सिंह, संदीप मंडल, रामनारायण लाल, पृथ्वीराज साहू, कृष्ण केवट आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है