राकेश वर्मा, बेरमो, कोलकर्मियों को बोनस की राशि 1.03 लाख की घोषणा होने के बाद अब बेरमो के बाजारों में रौनक आयेगी. बेरमो कोयलांचल में सीसीएल के ढोरी, बीएंडके व कथारा एरिया के करीब नौ हजार कर्मियों के बीच लगभग 90 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा. हर साल बेरमो के बाजार को कोलकर्मियों के बोनस का बेसब्री से इंतजार रहता है. इसी बोनस की राशि से दुर्गा पूजा से लेकर दीपावली व छठ तक बाजारों की रौनक रहती है. बेरमो कोयलांचल में फुसरो, जरीडीह, चंद्रपुरा, कुरपनिया, जारंगडीह, कथारा, बोकारो थर्मल, गोमिया आदि प्रमुख बाजार हैं. बोनस भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद अब बाजार गुलजार रहेंगे. खासकर रेडिमेड कपड़ों, जूता-चप्पल, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की दुकानों के अलावा मिठाई, फल, फूल व पूजन सामग्री के दुकानदारों को भी व्यवसाय बढ़ने की आस रहती है.
झारखंड की तीन कंपनियों में होगा 800 करोड़ का भुगतान
बोनस की राशि में से लगभग 800 करोड़ रुपये का भुगतान झारखंड की तीन कंपनियों में कोलकर्मियों के बीच किया जायेगा. सीसीएल व बीसीसीएल में करीब 300-3 00 करोड़ तथा इसीएल के झारखंड पार्ट के मजदूरों के बीच लगभग 200 करोड़ रुपये बोनस के रूप में भुगतान किया जायेगा.बेरमो के किस एरिया में कितना भुगतान होगा
एरिया मैन पावर राशिबीएंडके 2173 21.81 करोड़कथारा 3501 36.06 करोड़
ढोरी 3214 32.96 करोड़इस माह बोनस व वेतन के साथ कर्मियों की रहेगी बल्ले-बल्ले
बोनस का भुगतान शुक्रवार से शुरू हो गया है. विजयादशमी के तुरंत बाद तीन अक्टूबर को कोल कर्मियों को मासिक वेतन का भुगतान भी हो जायेगा. बोनस व वेतन की राशि से कर्मी दुर्गा पूजा के अलावा दीपावली व छठ का त्योहार मनायेंगे.ठेका श्रमिकोंं को मिलेगा पीएलआइ स्कीम के तहत बोनस
कोल इंडिया में कार्यरत ठेका मजदूरों को भी 8.33 पीएलआइ स्कीम के तहत बोनस दीपावली से पूर्व मिलेगा. मालूम हो कि ठेका मजदूरों के लिए पीएलआइ स्कीम वर्ष 2024 में आया है.कुख्यात सूदखोरों की भी है बोनस की राशि पर नजर
बेरमो कोयलांचल के कुख्यात सूदखोरों के अलावा सफेदपोशों की नजर कोल कर्मियों को दुर्गा पूजा के अवसर पर मिल रही बोनस की राशि पर है. ऐसे लोगों के पास कई अशिक्षित कर्मियों का बैंक पासबुक, एटीएम सहित बैंक के अन्य दस्तावेज रहता है. बोनस की राशि मिलने से पूर्व ऐसे लोग कर्मियों को रोजाना कुछ राशि देते रहते हैं और जैसे ही बोनस की राशि उनके एकाउंट में आती है, तुरंत एटीएम से निकाल लेते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

