बोकारो थर्मल, बेरमो प्रखंड अंतर्गत अरमो, लुकुबाद व नया बस्ती के लाभुकों ने अरमो के पीडीएस डीलर पर तीन माह से राशन नहीं दिये जाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को नरकी-बोकारो थर्मल मेन रोड को जाम कर दिया. इससे पहले डीलर सुनील मुर्मू के घर में हंगामा किया. लाभुक बुधन गंझू, किशोर भोक्ता, माहा किस्कू, सुनीता देवी, मालती देवी, लालिया देवी, गीता देवी, किटकी कुमारी, शांति देवी, सुगामती देवी, ललिता देवी, इस्माईल, आशा देवी, संगीता देवी, शिव नारायण किस्कू, फूलचंद गंझू, कार्तिक, देवी राम, पार्वती देवी, तालो देवी, छोटकी देवी, राम किस्कू, दीपन गंझू, मंटू आदि ने कहा कि कोई पांच तो कोई तीन किमी दूर से राशन लेने आते हैं और बैरंग लौट जाते हैं. मंगलवार को डीलर ने कुछ लाभुकों को एक माह का राशन देने के बाद दुकान बंद कर दिया और दूसरे दिन आने को कहा. उक्त डीलर का लाइसेंस रद्द किया जाये तथा बकाया तीन माह का राशन दिलाया जाये.
डीलर का लाइसेंस रद्द करने की होगी अनुशंसा
इधर, सूचना मिलने पर बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ ने इसकी जानकारी बेरमो बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार को दी. मुखिया कैथरीना हांसदा व पेंक नारायणपुर थाना की पुलिस भी जामस्थल पहुंची. मुखिया व ग्रामीणों ने कहा कि बेरमो बीडीओ से डीलर की शिकायत मौखिक रूप से की गयी थी. बीडीओ ने कहा कि दो अगस्त को जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनील मुर्मू की दुकान का भी निरीक्षण करने गये थे. डीलर दुकान में मौजूद नहीं था. फोन कर बुलाने पर भी नहीं आया. इसके बाद उन्होंने डीलर से स्पष्टीकरण लिखित रूप में मांगा है. मंगलवार को ग्रामीणों की लिखित शिकायत मिलने के बाद बुधवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी को डीलर का लाइसेंस रद्द करने को लेकर अनुशंसा की जायेगी. इसके बाद सड़क जाम हटा. बाद में डीलर ने भी दुकान खोलकर कुछ लाभुकों के बीच राशन का वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

