कथारा, कथारा के एक 16 वर्षीय किशोर के साथ एक बुजुर्ग द्वारा अश्लील हरकत किये जाने का मामला बोकारो थर्मल थाने में दर्ज कराया गया है. किशोर की मां ने आवेदन देकर कथारा गायत्री कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी धनंजय चौधरी पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. आवेदन में कहा कि सात सितंबर की दोपहर लगभग दो बजे पुत्र कथारा ग्राउंड से खेल कर गायत्री कॉलोनी की तरफ जा रहा था. रास्ते में आरोपी ने उसे बक्सा उठाने के बहाने अपने घर पर ले गया और वहां उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की. पुत्र किसी तरह वहां से भाग गया. इसके बाद आरोपी ने मेरे घर आकर गाली-गलौज और पत्थरबाजी की. इधर, आरोपी ने कहा कि आरोप निराधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

