कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र जीएम कार्यालय के द्वार के समक्ष नौकरी की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे अवार्डी मजदूरों ने प्रबंधन के आश्वासन पर शनिवार को आंदोलन वापस ले लिया. बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार व कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति के हस्तक्षेप पर क्षेत्रीय प्रबंधन ने सात अक्टूबर तक विधि परामर्श लेकर व उनकी पहचान कर नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया. इसके बाद अवार्डी मजदूरों को जीएम संजय कुमार ने जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया. इसके पूर्व जीएम कार्यालय सभागार में प्रबंधन व मजदूर प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता में लिखित आश्वासन दिया गया. वार्ता में जीएम के अलावा एसओपी माधुरी मड़के, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, कार्मिक प्रबंधक सूर्यप्रताप सिंह, राहुल कुमार और मजदूर प्रतिनिधियों में मुमताज आलम, डिवीजन सिंह, पुटकी बाई, खूबलाल प्रजापति, महेंद्र रजक, टेकलाल प्रजापति, प्यारी प्रजापति, भरत राम, परमेश्वर प्रजापति बाबूराम, बालेश्वर भुइयां आदि उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा कि यदि लिखित आश्वासन पर प्रबंधन द्वारा अमल नहीं किया गया तो प्रशासन आपके साथ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

