गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खासमहल कोनार परियोजना कांटा घर के समीप शुक्रवार की देर रात एक ऑटो चालक और अन्य चार लोगों ने हाइवा चालक चलकरी गांव निवासी साने राजा के साथ मारपीट की. इससे वह बेहोश हो गया. रात में ही वहां उपस्थित चालकों व अन्य लोगों ने उसे ढोरी केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया. यहां से उसे बेहोशी की हालत में बोकारो के मुस्कान अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
इधर, पेटवार प्रखंड के चलकरी गांव के दर्जनों लोग शनिवार को गांधीनगर थाना पहुंचे और आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग की. साने राजा के पिता इमामुद्दीन अंसारी ने थाना में आवेदन दिया. इसमें कहा कि साने राजा आरकेटी कंपनी में हाइवा चालक है. वह हाइवा (जेएच 09 एबी 1931) से कोयला जारंगडीह में अनलोड कर खासमहल एक नंबर कांटा घर के समीप पहुंचा तो ऑटो (जेएच 09 एबी 6647) के चालक व उसमें सवार चार लोगों हाइवा रोक कर गाली-गलौज की. जान से मारने की नीयत से मारपीट की. इधर, थाना पहुंचे भाकपा माले नेता भुवनेश्वर केवट ने कहा कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने ऑटो नंबर जेएच 09 एबी 6647 को जब्त कर थाना लाया है. कहा मामले की जांच की जा रही है. मौके पर चलकरी के मुखिया अखिलेश्वर ठाकुर, दुर्गा उरांव, कांग्रेस नेता अशोक मंडल, रागिब अंसारी, मो मुजाहिद , मकसूद आलम, इरफान अंसारी, आजाद अंसारी, निमाय चंद्र मंडल, किशोर सोरेन सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

