फुसरो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फुसरो-जैनामोड़ जर्जर सड़क के निर्माण को मंजूरी दे दी है. निर्माण पर करीब 157 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. सात मीटर चौड़ी सड़क 10 मीटर तक चौड़ी की जायेगी. सड़क निर्माण कार्य दो चरणों में पूरा किया जायेगा. पहले फेज में फुसरो से जैनामोड़ और दूसरे फेज में फुसरो से डुमरी तक सड़क बनेगी. निर्माण से पहले स्टेट अथाॅरिटी की टीम स्थल निरीक्षण कर गुणवत्ता और सुरक्षा जांच करेगी. पथ निर्माण विभाग के एइ रत्नेश्वर दास ने बताया कि राज्य सरकार ने फुसरो-जैनामोड़ सड़क मरम्मत की स्वीकृति दे दी है. जल्द ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. फिलहाल फुसरो-जैनामोड़ सड़क की मरम्मत कर इसे आम लोगों के लिए चालू कराया जायेगा. सड़क पर जल निकासी का प्रबंध होगा. एक मीटर चौड़ा ट्रेन यूटिलिटी डक्ट भी बना जायेगा.
बेरमो विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख सड़क है यह
मालूम हो कि फुसरो-जैनामोड़ मुख्य सड़क बेरमो विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख सड़क है. लोग इस मार्ग से बोकारो, गिरिडीह, देवघर, रांची व धनबाद आना-जाना करते हैं. लंबे समय से यह मार्ग बदहाल है. जर्जर सड़क के कारण आवागमन में परेशानी होती है. खासकर बारिश के दिनों में गड्ढों में पानी भरने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी. पथ निर्माण विभाग ने सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण हटाने को तैयारी शुरू कर दी है. बेरमो विधायक जयमंगल सिंह की पहल पर 90 लाख की लागत से जर्जर सड़क का मरम्मत कार्य दो दिनों में शुरू कराया जायेगा, ताकि स्थायी निर्माण से पहले लोगों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

