चंद्रपुरा. सीटू से संबंधित डीवीसी श्रमिक यूनियन की चंद्रपुरा शाखा का वार्षिक सम्मेलन रविवार की रात को डीवीसी गेस्ट हाउस के सभागार में हुआ. मौके पर सीटीपीएस के परियोजना प्रधान वीएन शर्मा ने कहा कि सभी के सहयोग से प्लांट चल रहा है. कर्मचारियों के हित में भी प्रबंधन काम करता है. उन्होंने यूनियन की भूमिका की भी की. यूनियन महामंत्री अभिजीत राय ने स्थायी और ठेका श्रमिकों को अपने हितों के लिए एक होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है. स्थायी कर्मचारियों की लंबित मांग एफसीए, प्रमोशन पॉलिसी, मेडिकल फैसिलिटी, स्थाई बहाली आदि को लेकर संयुक्त आंदोलन चलाया जायेगा. एएमसी मजदूरों को सप्लाई कर्मियों के समान वेतन, कैजुअल छुट्टी, मेडिकल, आवास आदि सुविधाएं दी जाये. एएमसी मजदूरों के प्रतिनिधियों ने आने वाले समय में संगठित होकर बड़े आंदोलन पर यूनियन नेताओं को आगे बढ़ने को कहा. चंद्रपुरा शाखा सचिव राजीव तिवारी ने कहा कि चंद्रपुरा में नया प्लांट लगने से ना सिर्फ डीवीसी बल्कि इस क्षेत्र का भी विकास होगा. उन्होंने सभी यूनियनों और राजनीतिक दलों को प्लांट लगने में सकारात्मक सहयोग की अपील की.
फुलचंद किस्कू अध्यक्ष व राजीव तिवारी सचिव बने
सम्मेलन में श्रमिक यूनियन चंद्रपुरा शाखा की नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें फूलचंद मांझी को अध्यक्ष, पीसी महतो, संजय कुमार उपाध्याय, बासुदेव महतो को उपाध्यक्ष, राजीव तिवारी को सचिव, एसपी गुप्ता को संयुक्त सचिव, दिवाकर दास, गोपाल अहीर को सहायक सचिव, ध्रूव कुमार को कोशाध्यक्ष, सुमन कुमार को अंकेक्षक बनाया गया. इसके अलावा श्रीपंत हांसदा, एसएन सिंह, अजीत कुमार देव, शौलेन महतो, रामजी रजक, परीक्षित हांसदा, शाहीद इमाम, रघुवीर सिंह, बाबू चंद मांझी, रंजीत कुमार निराला, राजेष कुमार ठाकुर, प्रमोद कुमार पाठक, भुवनेश्वर महतो, सुबोध कुमार पासवान, संजय कुमार, कमल रवानी, बिरसा हांसदा, अमित राज को कार्यकारी सदस्य बनाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है