चंद्रपुरा, सीटीपीएस प्रबंधन के सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत सोमवार को डीवीसी अस्पताल के निकट केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. मुख्य अतिथि वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजया नंद शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार समाज और देश की प्रगति में सबसे बड़ा बाधा है. सभी सत्य निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें. बच्चों ने नुक्कड़ नाटक में दिखाया गया कि रेलवे का एक अधिकारी व्यक्तिगत लाभ के लिए ट्रेन को अनावश्यक पटरी पर खड़ा कर देता है और इस वजह से हुई दुर्घटना में कई लोग मारे जाते हैं. बाद में उस अधिकारी को अफसोस होता है और वह विलाप करता है.
बच्चों की प्रशंसा
बच्चों द्वारा प्रदर्शित नुक्कड़ नाटक की प्रशंसा अधिकारियों समेत सभी लोगों ने की. इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक अभिजीत घोष, प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक विनोद कुमार राय सहित राजीव रंजन ओझा, डाॅ पीके घोष, हरि मुकुंद प्रजापति, अभिषेक घोष, राजकुमार चौधरी, अक्षय कुमार, सुमन कुमार आदि उपस्थित थे. नुक्कड़ नाटक के आयोजन में वीणा कुमारी, रूसाली मिश्रा, राजीव रंजन सिन्हा, राजेश, अनन्या सरकार, तनुकांत, उज्जवल गिरि, प्रेरणा कुमरी, शालू कुमारी, खुशी कुमारी, रानी मिर्धा, जय प्रकाश आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

