चंद्रपुरा, चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दांदुडीह गांव में शुक्रवार की सुबह चाकूबाजी की घटना घटी. फैजल ने मोहीउद्दीन पर बहसा-बहसी के बाद चाकू मार देने के आरोप लगाया है. घायल फैजल को चंद्रपुरा अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जारंगडीह खुली खदान में दो पक्षों में धक्का-मुक्की
जारंगडीह. सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह खुली खदान परिसर में शुक्रवार को दो पक्षों में जम कर विवाद हुआ. विवाद का कारण खदान के अंदर मोटरसाइकिल प्रवेश के मामले पर वीडियो बना कर भेजना था. सेल से जुड़े कुछ लोग वीडियो बनाने वाले ऑपरेटर से भिड़ गये. बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गयी. जानकारी मिलते ही बोकारो थर्मल थाना की पुलिस पहुंची, तब मामला शांत हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

