बोकारो थर्मल, चोरी की नीयत से एक घर में घुसे युवक को गृहस्वामी और कॉलोनी के लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसकी पिटाई की और कपड़े व रस्सी से बांध कर सारी रात घर में ही रखा. सुबह पुलिस पहुंची और युवक को थाना ले गयी. घटना बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के मुर्गीफार्म कॉलोनी की है. पकड़ा गया आरोपी कॉलोनी का ही राज राम है.
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
जानकारी के अनुसार आवास संख्या- एचएमटी-16 सी में रहने वाले रवि कुमार के गुरुवार की रात डीवीसी के बाजार स्थित अपनी दुकान बंद कर घर लौटे. घर का ताला खोला, तो एक युवक घर के अंदर देखा. वह टूटी हुई खिड़की से भागने की कोशिश करने लगा. रवि ने शोर मचाया तो कॉलोनी के लोग आ गये और युवक को दौड़ा कर पकड़ लिया. रवि ने बताया कि युवक घर से लगभग एक लाख रुपये और अलमारी से जेवर भी गायब हैं. सुबह मामले की जानकारी गोविंदपुर सी पंचायत के मुखिया विकास सिंह को दी गयी. मुखिया की सूचना पर थाना के एएसआइ एके मेहता दल बल के साथ पहुंचे और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गये. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर चोरी हुए सामान की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

