जारंगडीह, चेहल्लुम के मौके पर पेटरवार प्रखंड के चलकरी में रविवार की रात को इस्लाहुल मुस्लेमीन अंजुमन के द्वारा लाठी खेल प्रतियोगिता आयोजन किया गया. इसमें दो दर्जन टीमों ने भाग लिया और कई करतब दिखाये. युवाओं की टीम ने हाथों में तिरंगा लेकर बॉर्डर में युद्ध की झांकी प्रस्तुत की. जीत के बाद राष्ट्रगान गान के साथ तिरंगे को सलामी दी गयी. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन कांग्रेस नेता सब्बीर अंसारी, भाकपा माले नेता भुवनेश्वर केवट, पूर्व मुखिया पंचानन मंडल, राजद नेता के मुमताज अंसारी समेत अंजुमन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मुख्य रूप से अंजुमन के सदर समीर अंसारी, सचिव मोहम्मद गुलाम हैदर, पूर्व सदर मनीरुद्दीन अंसारी, समाज सेवी यूसुफ अंसारी, बसारत अंसारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

