बोकारो.
बोकारो स्टील प्रबंधन-बीएसएल की ओर से संचालित बोकारो जेनरल अस्पताल-बीजीएच में कर्मचारियों के लिए अलग से एसी वार्ड का निर्माण हो रहा है. जबकि पहले से ही ‘ए’ ब्लॉक में केबिननुमा वार्ड कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है. नगर सेवा (सिविल) की ओर से सभी नये आवंटित आवासों का अनुरक्षण कार्य पूर्व से ही किया जा रहा है. कर्मचारियों को पूर्व में उनकी जारी अवधि के आधार पर समय-समय पर व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण प्रदान की जाती है. सेफ्टी जूते की खरीदारी सेल सुरक्षा संगठन के तहत की जाती है. यह जानकारी बोकारो स्टील प्रबंधन ने बीएसएल अनधिशासी कर्मचारी संघ-बीएकेएस के चार्टर ऑफ डिमांड के जवाब में दी है. बीएसएल को बीएकेएस ने बीजीएच, नगर प्रशासन व सेफ्टी विभाग से संबंधित चार्टर ऑफ डिमांड दिया था. बीएसएल ने बीएकेएस को डिमांड पर अपना जवाब दे दिया है.आंखों के चश्मा के लिए बिलों के भुगतान का मुद्दा निगमित कार्यालय में विचाराधीन :
बीजीएच में गर्भवती आश्रित महिलाओं के लिए पहले से ही प्रसूति वार्ड की व्यवस्था है. चूंकि गर्भवती महिलाओं को सघन मॉनिटरिंग में रखना अनिवार्य है. इसलिए गर्भवती महिलाओं को सिंगल रूम में चिकित्सकीय परिपेक्ष्य में उचित नहीं है. रेफरल प्रणाली पूर्णतः पारदर्शी है, क्योंकि रेफरल की प्रकिया एसएपी मॉडयूल में है, जो कोई भी इसे देख सकता है. आंखों के चश्मा के लिए बिलों के भुगतान का मुद्दा निगमित कार्यालय में विचाराधीन है. जो जांच बीजीएच में उपलब्ध नहीं है, वैसे सभी जांचों का निजी जांच प्रयोगशाला से जांच करा कर कर्मियों को प्रतिपूर्ति करने की प्रकिया का प्रावधान कई वर्षों से प्रचलन में हैं.आवास संबंधी शिकायत का निवारण के लिए ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध :
चिकित्सा ऑनलाइन परामर्श अपने आप में एक अपूर्ण चिकित्सा प्रणाली है, जिसमें की मरीज का संपूर्ण आकड़ा, रूप/लक्षण व चिकित्सा का सहानुभूतिपूर्ण मनोभाव, जो कि मरीज के इलाज व उनके ठीक होने के लिए अनिवार्य है, इन सभी गणक की कमी रहती है. इसके कारण से मरीज पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो पाता है. बीएसएल के इंट्रानेट पर आवास सबंधी शिकायत का निवारण के लिए पहले से ही Online Portal ‘bslta.in’ उपलब्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

