नावाडीह, नावाडीह कृषि उत्पादक कंपनी लिमिटेड की वार्षिक आमसभा शुक्रवार को प्रखंड कृषक पाठशाला के सभागार में हुई. उद्घाटन प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, जिला कृषि पदाधिकारी मो शाहिद, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक फिल्मोन बिलुंग, नावाडीह मुखिया किरण देवी तथा आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के सचिव बासुदेव शर्मा ने किया. नावाडीह में मिट्टी जांच केंद्र की स्थापना, जैविक खेती को बढ़ावा देने, सोलर युक्त डीप बोरिंग की योजना, पशुओं से फसल की सुरक्षा के लिए घेराव की व्यवस्था, 100 हेक्टेयर भूमि में टपक सिंचाई योजना के कार्यान्वयन तथा किसानों के उत्पादों के लिए बाजार व्यवस्था को सुदृढ़ करने समेत कई प्रस्ताव पारित किये गये. मौके पर नावाडीह को आदर्श कृषि क्षेत्र के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया गया.
इन्होंने भी रखे अपने विचार
प्रखंड प्रमुख ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केवल सरकारी योजनाएं पर्याप्त नहीं हैं. समुदाय आधारित प्रयासों की आवश्यकता है. महिला किसान समूहों को सशक्त बनाना जरूरी है. जिला कृषि पदाधिकारी ने सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया. श्री बिलुंग ने किसानों को तकनीकी सहयोग और वित्तीय सहायता देने की प्रतिबद्धता जतायी. श्री शर्मा ने कंपनी की भूमिका पर बात कही. कार्यक्रम में अजानंद प्रसाद, अनवर अंसारी, भुवनेश्वर महतो, महावीर महतो, बालमुकुंद महतो, हरि महतो, उदय साव, चंदन शर्मा, मिथिलेश महतो, टालेश्वर महतो, कैलाश महतो, लालू महतो, गणेश महतो, जयंती कुमारी, मालती देवी, बबीता देवी, ललिता कुमारी, निभा देवी, मंजू देवी, उषा देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

