फुसरो, चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कारीपानी निवासी बाबूलाल गौड़ का नौ वर्षीय पुत्र देवाशीष गौड़ रविवार की देर शाम जोरिया में गिर गया. वह एक अन्य बच्चे के साथ खटाल दूध लाने जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से बचने के चक्कर में वह जोरिया नदी गिर गया और बहने लगा. किसी तरह एक झाड़ी को पकड़ कर चिल्लाने लगा. शोर सुनकर विक्रम कुमार, विक्की चौहान, दीपक राजभर, तुलसी विश्वकर्मा, दीपक प्रजापति और दीपक चौहान पहुंचे और जोरिया में कूद कर उसे बाहर निकाला. इसके बाद उसे केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले जाया गया. चिकित्सकों ने जांच कर उसे स्वस्थ बताया है. पुलिस भी अस्पताल पहुंची और बच्चे का हाल जाना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

