गोमिया, गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत शनिवार को जागरूकता और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन स्वांग दक्षिणी पंचायत में कई जगह किया गया. उद्घाटन जिप सदस्य आकाश लाल सिंह और मुखिया रीना सिंह ने किया. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि हर घर तक दवा वितरण सुनिश्चित करें. शिविर न्यू माइनर्स, स्वांग वन बी मार्केट परिसर और स्वांग बस्ती में लगा कर लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी और उन्हें फाइलेरिया से बचाव संबंधी जानकारी दी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान सात से 14 नवंबर तक चलाया जा रहा है. मौके पर एमटीएस मनोज कुमार सोरेन, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, स्वास्थ्य विभाग के कुणाल, सुरेंद्र, प्रवीण कुमार, विवेक कुमार, नंदलाल महतो, रंजीत कुमार रजक, राधे मोहन, निर्मला देवी, सुनीता देवी, बबिता देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

