आजकल बॉलीवुड के सितारे अपने रोल में जान डालने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. ऐसा ही तैयारियां प्रतीक भी कर रहे हैं. दिल दोस्ती एटसेक्ट्रा फेम डायरेक्टर मनीष तिवारी इशक के साथ आ रहे हैं और इसमें प्रतीक बनारसी रोमियो का किरदार निभा रहे हैं.
प्रतीक फिल्म में अपने कैरेक्टर को बखूबी निभाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उच्चारण और फिजिकल ट्रेनिंग लेने के बाद प्रतीक अब फायर डांस और पारकोर सीख रहे हैं. ताकि वे फिल्म में अपने एक्शन सिक्वेंस खुद कर सकें.
फिल्म बनारस की पृष्ठभूमि पर आधारित है, इसलिए कई सीन्स में घाट नजर आते हैं और यहां पारकोर तकनीक काफी काम आएगी. ऐसे सीन्स के लिए स्क्लिस की जरूरत है और वह पूरी मेहनत भी कर रहे हैं. फिल्म को शैलेश सिंह और धवल गाडा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म शेक्सपीयर के रोमियो-जूलियट पर आधारित है और जुलाई में रिलीज हो रही है.