बीएसएल का नगर सेवा भवन हो गया है ध्वस्त
6 Mar, 2017 9:22 am
विज्ञापन
बीएसएल सीइओ को सौंपा गया 10 सूत्री मांगपत्र बोकारो : बोकारो इस्पात संयंत्र का नगर सेवा भवन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. किसी प्रकार की शिकायत पर नगर सेवा कार्रवाई नहीं होती है. बिजली बिल में मनमानी की जा रही है. यह बात झामुमो बोकारो महानगर के अध्यक्ष मंटू यादव ने कही. रविवार […]
विज्ञापन
बीएसएल सीइओ को सौंपा गया 10 सूत्री मांगपत्र
बोकारो : बोकारो इस्पात संयंत्र का नगर सेवा भवन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. किसी प्रकार की शिकायत पर नगर सेवा कार्रवाई नहीं होती है. बिजली बिल में मनमानी की जा रही है. यह बात झामुमो बोकारो महानगर के अध्यक्ष मंटू यादव ने कही. रविवार को उकरीद स्थित कार्यालय में पार्टी की बैठक हुई. कहा : नगर सेवा भवन की ओर से बहाल सभी सेवा अंतिम सांस गिन रही है. सेक्टरों में सड़क की स्थिति बदतर है. पाइप लाइन आउडेटेड हो गयी है. इसे जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाये.
सीएसआर के तहत हो विस्थापित गांवों का विकास : श्री यादव ने कहा : पहले परिक्षेत्रीय विकास के तहत विस्थापित गांव में विकास कार्य होता था. अब सीएसआर की बात कर विकास कार्य को रोक दिया गया है. कहा : सीएसआर का पूरा पैसा विस्थापित गांव की बेहतरी के लिए उपयोग में लाया जाये. राशि खर्च की जिम्मेदारी विस्थापित संगठन व युवाओं को मिले.
कहा : बीएसएल में ठेका के तहत काम करने वाले अस्थायी मजदूर के चयन की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है. ठेका मजदूरों में स्थानीय लोगों का चयन हो. बीएसएल सीइओ को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. सचिव मनोज हेंब्रम, चंदु सिंह मुंडा, कलाम अंसारी, हसन अंसारी, ज्योतिलाल सोरेन, उदय गोस्वामी, कामेश्वर केवट, अशोक यादव, लालमोहन हेंब्रम, टीपी महतो, केसी टुडू, वीरेंद्र कुमार, रजतलाल मांझी, जागेश्वर मांझी, विनय राय समेत कई मौजूद थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










