ePaper

देश की बेटियों का ओहदा बढ़ा रहा मेला

8 Feb, 2017 4:56 am
विज्ञापन
देश की बेटियों का ओहदा बढ़ा रहा मेला

संदेश. जरीडीह के टांड़मोहनपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता मेला का आयोजन जरीडीह प्रखंड के टांड़मोहनपुर में आयोजित ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का सप्ताहव्यापी मेला कई मायनों में अहम है़ यह मेला देश में बेटियों की रक्षा व उन्नति के लिए प्रधानमंत्री के अभियान को सार्थक कर रहा है़ जैनामोड़ : बसंत पंचमी के […]

विज्ञापन

संदेश. जरीडीह के टांड़मोहनपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता मेला का आयोजन

जरीडीह प्रखंड के टांड़मोहनपुर में आयोजित ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का सप्ताहव्यापी मेला कई मायनों में अहम है़ यह मेला देश में बेटियों की रक्षा व उन्नति के लिए प्रधानमंत्री के अभियान को सार्थक कर रहा है़
जैनामोड़ : बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित मेले में राजस्थान के ‘एक गांव जहां बेटी बोझ नहीं एक वरदान है’ के नजारे दिखाये जा रहे है़ं मेला में शाम सात बजे से रात 11 बजे तक भीड़ जमी रहती है़ जैनामोड़ की स्वयं सेवी संस्था नव युवक कला मंच के तत्वावधान में हर साल यह मेला लगता है. 25 वर्षोंं से यह मेला लगाया जा रहा है़ इस इस वर्ष मेले का थीम ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान पर आधारित है़ इसके अलावे मीना बाजार, उड़नखटोला, ब्रेकिंग डांस, मैजिक शो, स्टूडियो, मिक्की-माउस, मिट्टी के रंग-बिरंगे खिलौनों की दुकानें आदि मेला में पहुंचनेवालों को लुभा रहा है़
रोल मॉडल की झांकियां : अतिथियों में मेला के उद्घाटनकर्ता बतौर महिला सूबे के कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी, जरीडीह थाना प्रभारी राधा कुमारी के संबोधन शामिल है़ं बतौर मीडिया पार्टनर प्रभात खबर व नव युवक कला मंच मेला के पांचवें दिन बेटियों के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बालिकाओं की झलकियां दिखायी जा रही हैं. बेटियों से जुड़ी फिल्म, नुक्कड़ नाटक, ऊंचे ओहदे की महिलाओं की खूबियां दिखायी जा रही है़ं
मेले में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील, कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, मेनका गांधी, खिलाड़ी साइना नेहवाल, तीरंदाज दीपिका कुमारी, प्रथम महिला आइपीएस किरण वेदी समेत कई रोल मॉडल बनीं महिलाओं के पोस्टर लगाकर उनके संदेशों को फोकस किया जा रहा है़
जरीडीह की थानेदार व एएसआइ विनोद सिंह सम्मानित
मंगलवार को एक समारोह में जरीडीह थाना के एएसआई विनोद कुमार सिंह को मोमेंटो व बुके देकर सम्मानित किया गया़ इससे पूर्व जरीडीह थाना में प्रथम महिला थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित होकर बेटियों का सम्मान बढ़ा रही थानेदार राधा कुमारी को भी सम्मानित किया गया. एएसआइ श्री सिंह की पहले से तीन बेटियां हैं. इसके बावजूद उन्होंने अज्ञात महिला द्वारा फेंकी गयी एक नवजात को गोद लेकर उसाका लालन-पालन कर रहे है़ं संस्था ने छह फरवरी के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेनेेवाले 50 से अधिक बाल कलाकारों को सम्मानित किया. थाना प्रभारी राधा कुमारी ने मेले में उत्कृष्ट डांसर गोमिया की भावना सिंह को पुरस्कित किया गया. इसके अलावे प्रभात खबर ने प्रसिद्ध गायक हंसमुख पांडेय व भावना सिंह को भी पुरस्कृत किया गया़
मंत्री लुईस मरांडी के अनुदान देने पर लोगों ने जताया आभार
संस्था की सार्थक पहल की सराहना करते हुए सूबे की मंत्री लुईस मरांडी ने 25 लाख की लागत से एक सांस्कृतिक भवन बनाने व संस्था को विवेकानंद कोष से 50 हजार रु का अनुदान देने व जरीडीह थाना प्रभारी राधा कुमारी द्वारा संस्था को एक फैमिली काउंसेलिंग के रूप में स्थापित करने में हरसंभव मदद करने की घोषणा पर लोगों ने बधाई दी है़ बधाई देनेवालों में नव युवक कला मंच के सचिव महादेव महतो, अंबुज महतो, संतोष महतो, समाजसेवी आनंद महतो, मेला समिति के अध्यक्ष गुप्ता रजवार उपमुखिया ललीता देवी, विजय महतो, उमाशंकर ठाकुर, महावीर कुमार आदि शामिल है़ं
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar