Advertisement
सीएस ने की पल्स पोलियो अभियान की तैयारी की समीक्षा
बोकारो. कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय में शुक्रवार को तीन दिवसीय (29, 30 व 31 जनवरी) ‘पल्स पोलियो अभियान 2017’ के तैयारी की समीक्षा हुई. अध्यक्षता सीएस डॉ एस मुर्मू ने की. सीएस डॉ मुर्मू ने अभियान के एक्शन प्लान को देखा. इसमें शामिल लक्ष्य (तीन लाख 39 हजार 683 शिशु) को तीन दिनों में […]
बोकारो. कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय में शुक्रवार को तीन दिवसीय (29, 30 व 31 जनवरी) ‘पल्स पोलियो अभियान 2017’ के तैयारी की समीक्षा हुई. अध्यक्षता सीएस डॉ एस मुर्मू ने की. सीएस डॉ मुर्मू ने अभियान के एक्शन प्लान को देखा. इसमें शामिल लक्ष्य (तीन लाख 39 हजार 683 शिशु) को तीन दिनों में शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया. कहा : तीन दिनों तक चलने वाले अभियान में ध्यान रखें कि एक भी शिशु छूटे नहीं. जिले के 1975 बूथ पर पोलियो रोधी दवा दी जायेगी. अभियान को सफल बनाने में वैक्सीनेटर, सुपरवाइजर, मॉनीटर, पर्यवेक्षक, स्वास्थ्यकर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया, एनजीओ सदस्य अपनी भूमिका निभायें. मौके पर डीएमओ, आरसीएचओ, डीटीओ, डीपीएम यूनिट सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
बोकारो. कुष्ठ निवारण जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय में डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 30 जनवरी को राष्ट्रीय कुष्ठ दिवस मनाने पर चर्चा हुई. इसे लेकर डीडीसी श्री गुप्ता ने विशेष दिशा निर्देश जारी किये. कहा : कुष्ठ रोगियों के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दवा का वितरण मुफ्त में किया जाता है. कुष्ठ रोगी नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर दवा प्राप्त कर सकते हैं.
श्री गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला में 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ पखवाड़ा मनाया जायेगा. इसे लेकर बीडीओ को बैठक करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में एमओ आइसी, बीइइओ, सीडीपीओ व स्वास्थ्य सहिया शामिल होंगी. बैठक में जिले को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने पर विशेष प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जायेगा. मौके पर डीपीआरओ विकास कुमार हेंब्रम, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ राजश्री आर सिंह, जिला सिहया समन्वय पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधन पदाधिकारी रवि कुमार, जिला महामारी नियंत्रण पदाधिकारी पवन कुमार, एनसीडी असिस्टेंट आरती मिश्रा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement