हरवे-हथियार से लैस विस्थापितों ने थाना घेरा
5 Jan, 2017 8:17 am
विज्ञापन
बोकारो: चिटाही से गिरफ्तार 10 विस्थापितों को बिना शर्त रिहा करने की मांग को लेकर बुधवार को दर्जनों विस्थापितों ने हरवे-हथियार व तीर-धनुष के साथ सेक्टर 12 थाना का गेट चार घंटा तक जाम रखा. बाद में पुलिस ने गेट जाम करने वाले विस्थापित महिला-पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया और मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में […]
विज्ञापन
बोकारो: चिटाही से गिरफ्तार 10 विस्थापितों को बिना शर्त रिहा करने की मांग को लेकर बुधवार को दर्जनों विस्थापितों ने हरवे-हथियार व तीर-धनुष के साथ सेक्टर 12 थाना का गेट चार घंटा तक जाम रखा. बाद में पुलिस ने गेट जाम करने वाले विस्थापित महिला-पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया और मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में रखा. शाम के उनको रिहा कर दिया गया.
मंगलवार को हुई थी गिरफ्तारी: नियोजन की मांग को लेकर हरला थाना क्षेत्र के कुलिंग पौंड संख्या दो स्थित चिटाही गांव के पास बीएसएल का स्लैग गिराने का काम विस्थापितों ने मंगलवार को बाधित कर दिया था. इस दौरान पुलिस ने मौके से कई विस्थापितों को गिरफ्तार किया था. बाद में 10 विस्थापितों को छोड़ कर बाकी को रिहा कर दिया गया था. विस्थापितों का कहना था कि मंगलवार के आंदोलन में केवल 10 लोग ही शामिल नहीं थे. इसलिए उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये या गिरफ्तार 10 लोगों को रिहा किया जाये. चिटाही से गिरफ्तार विस्थापितों को सेक्टर 12 थाना में रखा था.
पुलिस प्रशासन के खिलाफ लगे नारे: इस दौरान विस्थापितों ने थाना गेट के बाहर पुलिस-प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. एमसीसी जिंदाबाद, मजदूर संगठन समिति जिंदाबाद व लाल सलाम के नारे भी लगाये गये. गेट जाम आंदोलन के कारण थाना का काम लगभग चार घंटा तक पूरी तरह से ठप रहा. इस दौरान थाना के किसी वाहन को बाहर नहीं निकलने दिया गया.
नामजद अभियुक्तों को भेजा गया जेल
सूचना पाकर सिटी डीएसपी अजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार-1, चास इंस्पेक्टर कमल किशोर, हरला थाना इंस्पेक्टर इंद्रासन चौधरी, महिला थाना प्रभारी संगीता कुमारी काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. सिटी डीएसपी व मुख्यालय डीएसपी ने विस्थापितों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. बाद में पुलिस ने दर्जनों महिला-पुरुष विस्थापितों को गिरफ्तार कर लिया. पहले से गिरफ्तार 10 व अज्ञात 40 विस्थापितों के खिलाफ हरला थाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चास में पदस्थापित भूषण कुमार शर्मा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें विस्थापित बेरोजगार मुक्ति संगठन के अध्यक्ष चिटाही निवासी बासुदेव महतो, सदस्य जन्मेंजय महतो, अशोक महतो, श्री प्रसाद महतो, अरूण कुमार महतो, बबलू कुमार महतो, अविनाश महतो, निवारण महतो, कुंडौरी निवासी मोहन कुमार व प्रदीप कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. नामजद 10 विस्थापितों को बुधवार को चास जेल भेज दिया गया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










