35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दांतू में ग्रामीणों ने किया एनएच जाम

आंदोलन. झारखंड बंद के दौरान वाहन चालक को जलाने का विरोध जामकर्ताओं से बातचीत करते विधायक बिरंची नारायण व अन्य. बोकारो विधायक के हस्तक्षेप के बाद हटा जाम दो घंटा रहा जाम, प्रशासन ने ली इलाज की जिम्मेवारी कसमार : जरीडीह थानांतर्गत बाराडीह मोड़ के पास शुक्रवार को झारखंड बंद के दौरान वाहन के साथ-साथ […]

आंदोलन. झारखंड बंद के दौरान वाहन चालक को जलाने का विरोध

जामकर्ताओं से बातचीत करते विधायक बिरंची नारायण व अन्य.
बोकारो विधायक के हस्तक्षेप के बाद हटा जाम
दो घंटा रहा जाम, प्रशासन ने ली इलाज की जिम्मेवारी
कसमार : जरीडीह थानांतर्गत बाराडीह मोड़ के पास शुक्रवार को झारखंड बंद के दौरान वाहन के साथ-साथ चालक को जलाने के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने एनएच 320 को दांतू में जाम कर दिया़ जाम के दौरान पीड़ित बहादुर सिंह के परिजन भी सड़क पर बैठे रहे़ ग्रामीणों ने आग लगाने वालों को अविलंब गिरफ्तार करने, बहादुर सिंह का समुचित इलाज तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की़ कसमार बीडीओ संतोष कुमार तथा थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो मौके पर पहुंचे तथा जाम हटाने का प्रयास किया. ग्रामीण जिला के वरीय पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ वार्ता की जिद पर अड़े थे. बोकारो विधायक के हस्तक्षेप के बाद जाम हटा.
विधायक की पहल पर प्रशासनिक भरोसा : रोड जाम के करीब दो घंटा बाद बोकारो विधायक बिरंची नारायण एवं बोकारो जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक मौके पर पहुंचे तथा जामकर्ताओं से बातचीत की़ विधायक ने जाम स्थल से ही मोबाइल पर बोकारो डीसी से बात की और मामले से अवगत कराया़ विधायक ने ग्रामीणों को बताया कि डीसी ने बहादुर सिंह के इलाज का पूरा खर्च प्रशासन द्वारा उठाने की बात कही है़ साथ ही, दोषी लोगों को चिह्नित कर जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन भी दिया है़ इस भरोसे के बाद रोड जाम हटा़
बिरंची व लक्ष्मण ने की परिवार की मदद : रोड जाम समाप्त होने के बाद विधायक बिरंची नारायण व जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक ने बहादुर सिंह के परिजनों को तत्काल मदद की़ विधायक ने 11 सौ रुपये तथा लक्ष्मण ने एक हजार रुपये की आर्थिक मदद की़ इसके अलावा स्थानीय प्रशासन एवं दांतू ग्राम पंचायत ने दो क्विंटल अनाज की व्यवस्था करायी़
वाहनों की लगी लंबी कतार : करीब दो घंटा तक रोड जाम रहा़ इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी़ जाम की जानकारी मिलने पर वाहन पेटरवार से कसमार, बहादुरपुर होते हुए बोकारो तक गये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें