रंगदारी वसूल करते दो गिरफ्तार
चंदनिकयारी : चंदनकियारी थाना पुलिस ने चंदनकियारी ब्लॉक के निकट व्यावसायिक वाहनों से रंगदारी वसूल रहे दो लोगों को मंगलवार की रात रंगे हाथ गिरफ्तार किया. मौके से दो लोग भाग गये. गिरफ्तार चंदनकियारी बाजार निवासी गोपाल झा (50 वर्ष) व पिया सूत्रधर (27 वर्ष) को बुधवार को जेल भेज दिया है. मामले में चंदनकियारी […]
चंदनिकयारी : चंदनकियारी थाना पुलिस ने चंदनकियारी ब्लॉक के निकट व्यावसायिक वाहनों से रंगदारी वसूल रहे दो लोगों को मंगलवार की रात रंगे हाथ गिरफ्तार किया. मौके से दो लोग भाग गये. गिरफ्तार चंदनकियारी बाजार निवासी गोपाल झा (50 वर्ष) व पिया सूत्रधर (27 वर्ष) को बुधवार को जेल भेज दिया है. मामले में चंदनकियारी निवासी मनोरंजन सहिस व पवन गोराई को भी अभियुक्त बनाया गया है.
मामला दर्ज कराने वाले धनबाद के तेतुलमारी निवासी हाइवा (ओआर23बी-2331) चालक राजेंद्र चौधरी ने कहा था कि बराबर गाली-गलौज व मारपीट कर वाहन मालिकों से रंगदारी की मांग की जाती है. वह हाइवा से कोयला लेकर रघुनाथपुर गये थे और अनलोड कर चंदनकियारी होते हुए धनबाद जा रहा था. रात एक बजे चंदनकियारी ब्लॉक के निकट कुछ लोगों ने हाइवा रूकवाया और गाली-गलौज कर रंगदारी की मांग की. इनकार करने पर मारपीट की. हाइवा (ओआर23बी-2657) चालक से भी रंगदारी की मांग की गयी. इसी दौरान चंदनकियारी थाना का गश्ती दल मौके पर पहुंच गया और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










