12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15613.5 लाख होगी आय चास नगर निगम. हंगामे के बीच वार्षिक बजट पास

खर्च होंगे 11540.27 लाख रुपये चास : हंगामे के बीच शुक्रवार को चास नगर निगम की हुई बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 का वार्षिक बजट पारित किया गया. इस वित्तीय वर्ष 11540.27 लाख रुपये खर्च किया जायेगा. वहीं इस वित्तीय वर्ष में चास नगर निगम को विभिन्न मद से 15613.5 लाख रुपये आय करने […]

खर्च होंगे 11540.27 लाख रुपये

चास : हंगामे के बीच शुक्रवार को चास नगर निगम की हुई बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 का वार्षिक बजट पारित किया गया. इस वित्तीय वर्ष 11540.27 लाख रुपये खर्च किया जायेगा. वहीं इस वित्तीय वर्ष में चास नगर निगम को विभिन्न मद से 15613.5 लाख रुपये आय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बोर्ड की बैठक निगम सभागार में मेयर भोलू पासवान की अध्यक्षता में हुई. इसमें गत बैठक की संपुष्टि की गयी. साथ ही 13 वीं वित्त आयोग की शेष राशि को निगम कार्यालय भवन निर्माण में उपयोग करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा तकनीकी कोषांग के जरूरी के सामानों व वाहन की खरीदारी करने का निर्णय लिया गया.
14 वार्ड क्षेत्र में बनेगा चार हजार फुट पीसीसी पथ : चास नगर निगम क्षेत्र के 14 वार्ड क्षेत्र में चार हजार फुट पीसीसी पथ बनाने का फैसला लिया गया. साथ ही तीन वार्ड क्षेत्र में तीन डीप बोरिंग, सामुदायिक भवन निर्माण व विवाह मंडप की चहारदीवारी निर्माण कराने का फैसला लिया गया. इस प्रस्ताव को मेयर ने बोर्ड बैठक में रखा. इसके बाद शेष पार्षदों ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान मेयर, डिप्टी मेयर, अपर नगर आयुक्त आपस में उलझ गये. सभी पक्ष की ओर से नगर पालिका अधिनियम का तर्क दिया जाने लगा.
मेयर ने दिया पार्षद को बैठक से बाहर निकालने का आदेश
मेयर के प्रस्ताव का विरोध करने पर वार्ड नंबर दो के पार्षद सुनील महतो को बोर्ड बैठक से बाहर निकालने का आदेश मेयर ने दिया. इस पर अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार ने कहा कि संविधान में सभी को विरोध करने का हक है. श्री महतो ने सदन में अमर्यादित भाषा का उपयोग नहीं किया है. इसलिए बोर्ड बैठक से नहीं निकाला जा सकता है.
शौचालय निर्माण को ले जमकर हुआ संघर्ष
बैठक में चास गरगा चेक पोस्ट स्थित मंदिर के पास शौचालय निर्माण का प्रस्ताव मेयर ने रखा. इस पर डिप्टी मेयर सहित अधिकांश पार्षदों ने मंदिर के पास शौचालय निर्माण का विरोध किया गया. इस दौरान जम कर हंगामा हुआ. मेयर ने कहा : 15 पार्षदों ने लिखित रूप से शौचालय निर्माण का समर्थन किया. इस मामले को चास एसडीएम, अपर नगर आयुक्त, स्थानीय पार्षद व आसपास के पार्षदों को मिला कर एक कमेटी बना कर प्रस्तावित स्थल के पास के दुकानदारों से राय लेने का सुझाव दिया गया. इस पर पार्षदों ने जम कर विरोध किया. इस दौरान मेयर व डिप्टी मेयर के बीच जम कर बहस हुई. अपर नगर आयुक्त के हस्तक्षेप के बाद स्थिति नियंत्रण में आया.
नहीं हो सकी बोर्ड बैठक की तिथि निर्धारित : बोर्ड बैठक में आधा दर्जन पार्षदों ने हर माह बोर्ड बैठक करने के लिए एक तिथि निर्धारित करने की मांग की. इस पर मेयर ने कहा : हर माह बोर्ड बैठक की जायेगा. तिथि निर्धारित अभी नहीं की जा सकती है. ऐसे भी यह मेरे अधिकार क्षेत्र में आता है.
सार्वजनिक तालाबों का होगा जीर्णोद्धार : निगम क्षेत्र के तहत आने वाले सार्वजनिक तालाबों का जीर्णोद्धार करने का फैसला लिया गया. इसमें प्रथम चरण में मेथर बांध, महतो बांध व सोलागीडीह तालाब का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया. वहीं घर-घर से एनजीओ के माध्यम से कचरा उठाव करने का फैसला लिया गया.
संवेदक पार्षदों को नहीं देते हैं महत्व : पार्षद वंदना शर्मा सहित आधा दर्जनों पार्षदों ने आरोप लगाया कि वार्ड क्षेत्र में चयनित योजनाओं का काम शुरू हो जाता है. लेकिन संवेदकों पार्षदों को सूचना तक नहीं देते हैं. इस पर जनता की नजर से गिरना पड़ता है. संवेदक खुद से स्थल भी बदल देते हैं. सूचना पार्षद को नहीं होती है.
अनियंत्रित पिकअप वैन झोंपड़ी में घुसा
बोकारो. शुक्रवार की शाम लगभग 4.30 बजे सेक्टर 12 चौधरी चरण सिंह मोड़ के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन (जेएच 09 एल- 2292) सड़क के किनारे झोपड़ीनुमा साइकिल बनाने की दुकान में घुस गयी. इससे दुकान के बाहर खड़ी एक बाइक (जेएच09 जी- 2257), चार साइकिलें क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वैन के चालक को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel