25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने दी कानून की जानकारी

कैंप दो में लगा चलंत लोक अदालत सह कानूनी जागरुकता शिविर बोकारो : प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष संजय प्रसाद के निर्देश पर बुधवार को व्यवहार न्यायालाय में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया. यह आयोजन झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संचालित चलंत लोक […]

कैंप दो में लगा चलंत लोक अदालत सह कानूनी जागरुकता शिविर

बोकारो : प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष संजय प्रसाद के निर्देश पर बुधवार को व्यवहार न्यायालाय में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया. यह आयोजन झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संचालित चलंत लोक अदालत सह कानूनी जागरुकता वाहन के माध्यम से किया गया. शिविर में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष संजय प्रसाद ने लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया. मजदूरी करने वालों को निबंधन कराने व मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित किया. बताया : जांच के दौरान लोगों को नि:शुल्क दवा का भी लाभ मिलेगा.
न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ताओं ने बताया अधिकार : न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ताओं ने उपस्थित लोगों को रोजगार का अधिकार, वाहन दुर्घटना वाद, श्रम अधिनियम, असंगठित मजदूरों के अधिकार, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, कामगारों के लिए क्षतिपूर्ति अधिनियम, दहेज प्रथा, डायन प्रथा, बाल मजदूरी, बाल विवाह, साइबर क्राइम आदि कानूनों की जानकारी दी. मौके पर पीठासीन पदाधिकारी श्रम न्यायालय श्रीराम शर्मा, जिला व अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय रंजीत कुमार, जिला व अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ आरएस उपाध्याय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पी झा, अपर मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचींद्र बिरूआ, एसडीजेएम बोकारो एमके सिंह, मुंसिफ बोकारो एसडी द्विवेदी, रजिस्ट्रार सह जेएम व्यवहार न्यायलय के सिंकू, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर केएन सिंह, सचिव एमके श्रीवास्तव, सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें