स्थानीय नीति. प्रशासन ने की विधि-व्यवस्था बनाये रखने पर चर्चा, इधर बंद को सफल बनाने की तैयारी
Advertisement
बंद को लेकर प्रशासन व झामुमो ने कसी कमर
स्थानीय नीति. प्रशासन ने की विधि-व्यवस्था बनाये रखने पर चर्चा, इधर बंद को सफल बनाने की तैयारी स्थानीय नीति के विरोध में झामुमो ने 14 मई को झारखंड बंद बुलाया है. एक तरफ प्रशासन ने बंद के दौरान असामाजिक तत्वों से निबटने व विधि व्यवस्था सामान्य बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने रणनीति तैयार […]
स्थानीय नीति के विरोध में झामुमो ने 14 मई को झारखंड बंद बुलाया है. एक तरफ प्रशासन ने बंद के दौरान असामाजिक तत्वों से निबटने व विधि व्यवस्था सामान्य बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने रणनीति तैयार की है. दूसरी ओर झामुमो और समर्थक ने बंद को सफल बनाने के लिए कमर कस रहे हैं.
बोकारो : बुधवार को डीसी बोकारो राय महिमापत रे की अध्यक्षता में समाहरणालय कक्ष में बैठक हुई. डीसी ने असामाजिक तत्वों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा : जो भी विधि व्यवस्था में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करेगा, उनसे प्रशासन सख्ती से निबटेगा. बंद किसी भी स्थिति में संवैधानिक अधिकार नहीं है और ऐसी स्थिति में किसी को भी कानून व्यवस्था हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी.
डीसी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों, दंडाधिकारियों, एसडीपीओ, एसडीओ को निर्देश देते हुए कहा : अपने-अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था सामान्य
रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठायें. आमजनों के बीच विश्वास बनाये रखने के लिए क्षेत्र में फ्लैग मार्च
भी करें.
13 को पुलिस बल की तैनाती : डीसी ने अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किये जाने वाले दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा : किसी भी क्षेत्र में विधि व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति में क्षेत्र विशेष में तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सीधे रूप से दोषी होंगे. हर आवश्यक स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती 13 मई से ही करना सुनिश्चित करे.
वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी होगी : डीसी श्री रे ने शरारती तत्वों के खिलाफ सबूत इकठ्ठा करने के उद्देश्य से हर संवेदनशील स्थानों पर विडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराने का निर्देश पदाधिकारी को दिया. डीसी ने बंद के संदर्भ में आमजनों के बीच स्पष्ट संदेश प्रेषित करने के लिए हर क्षेत्र में माइकिंग कराने का भी निर्देश दिया.
आवश्यक बल की तैनाती : पुलिस कप्तान वाईएस रमेश ने पुलिस पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा : क्षेत्र विशेष के लिए जितने भी आवश्यक बल की तैनाती करनी हो, उसे अवश्य करें, परंतु यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में विधि व्यवस्था बिगड़ न पाये. सभी डीएसपी, कार्यपालक दंडाधिकारी, बीडीओ, अंचलाधिकारी, पुलिस इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement