प्रशासन. उपायुक्त ने की समन्वय समिति की बैठक, दिये कई निर्देश
Advertisement
20 मई तक बनेंगे चार हजार डोभा
प्रशासन. उपायुक्त ने की समन्वय समिति की बैठक, दिये कई निर्देश बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने मंगलवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक की. उपायुक्त ने सभी बीडीओ को 20 मई तक करीब चार हजार डोभा का निर्माण करवाने का निर्देश दिया. बोकारो : डीसी ने कहा कि योजना […]
बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने मंगलवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक की. उपायुक्त ने सभी बीडीओ को 20 मई तक करीब चार हजार डोभा का निर्माण करवाने का निर्देश दिया.
बोकारो : डीसी ने कहा कि योजना बनाओ अभियान के तहत जितने भी डोभा लिये गये हैं, उसकी सूची 24 घंटे के अंदर भूमि संरक्षण सर्वेक्षण पदाधिकारी, बोकारो को दें. सूची के अनुसार भूमि संरक्षण सर्वेक्षण पदाधिकारी 27 अप्रैल से सारे डोभा का निर्माण कार्य युद्व स्तर पर शुरू करायेंगे. बीडीओ मनरेगा के तहत प्रत्येक राजस्व ग्राम में कम-से-कम दो कार्य प्रारंभ रखेंगे और तीन योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त कर रिजर्व रखेंगे, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत कार्य शुरू किया जा सके.
डीसी ने कहा कि तैयार हो चुके पंचायत भवनों में तत्काल संबंधित पंचायत के सारे कार्य संपादित किये जाये. विधवा पेंशन से वंचित जरूरतमंद महिलाओं की सूची 15 दिनों के अंदर संबंधित अनुमंडल कार्यालय में जमा करें. बैठक में अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, बेरमो एसडीओ कुंदन कुमार, जिले के संबंधित विभागों के पदाधिकारी, बीडीओ सहित अन्य उपस्थित थे.
27 अप्रैल से युद्व स्तर पर निर्माण कार्य शुरू करने का दिया गया निर्देश
समाहरणालय में प्याऊ की व्यवस्था
भीषण गर्मी को देखते हुए उपायुक्त के आदेश पर आम जनता के लिए समाहरणालय प्रांगण में प्याऊ की व्यवस्था की गयी है. प्याऊ का उद्घाटन उपायुक्त ने किया. समाहरणालय में विभिन्न कार्य से आने वाले आम लोग इसका उपयोग कर सकेंगे. प्याऊ में शीतल जल की उपलब्धता और लोगों को पानी पिलाने के लिए एक कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
काम मांगो अभियान को सफल बनायें : डीसी
डीसी ने काम मांगों, काम खोजो अभियान को लेकर भी बैठक की और इसे सफल बनाने पर चर्चा की. डीसी ने निर्देश दिया कि 28 से 30 अप्रैल तक सभी बीडीओ पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अभियान को लेकर बैठक करेंगे. पांच मई से मुखिया व पंचायत समिति के प्रतिनिधियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा.
पांच मई से 15 जून तक काम मांगो, काम खोजो अभियान सभी पंचायतों में चलाया जायेगा. बतातें चलें कि भारी-भरकम फंड के बाद भी मनरेगा के प्रति मजदूरों की रुचि घट रही है. ऐसे में सरकार द्वारा मनरेगा के प्रति मजदूरों में रुचि बढ़ाने के साथ-साथ जागरूकता के लिए काम मांगों, काम खोजो अभियान की शुरुआत की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement