बोकारो: अधिकारी न्यायालय कार्य नियमित रूप से करें तथा केस निष्पादन में तेजी लाये. यदि अधिकारी कोर्ट के मामलों का निबटारे में तेजी नहीं लाते हैं तो उनकी शिकायत सरकार से की जायेगी. बोकारो समाहरणालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए डीसी बोकारो उमाशंकर सिंह ने ये बातें कही.
एसडीओ चास को नियमित रूप से कोर्ट के मामलों का निष्पादन करने को कहा. समीक्षा में पाया गया कि कुल 642 मामलों में सिर्फ एक मामले का ही निष्पादन दिसंबर माह में हो सका है. कमोबेश हर विभाग का यही हाल है.
डीसी ने सभी पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी. निर्देश दिया कि वादों के निष्पादन के संबंध में एक अलग से फाइल बनाये ताकि उसके निष्पादन के लिए की गयी कार्रवाई की जानकारी एक साथ मिल सके. यदि अंचलाधिकारी समय पर रिपोर्ट नहीं करते हैं तो सक्षम अधिकारी उनके खिलाफ कार्रवाई करें. अब हर माह मामलों के निष्पादन की समीक्षा की जायेगी. बैठक में एसडीएम चास डॉ संजय सिंह, एसी अशोक खेतान आदि मौजूद थे.