मां मथुरासिनी पूजा महोत्सव आज
चास : शिवशक्ति कॉलोनी-कैलाश बिहार-चास में मां मथुरासिनी सेवा समिति चास-बोकारो व चास माहुरी नवयुवक समिति की ओर से 31 मार्च काे मां मथुरासिनी पूजा महोत्सव-2016 का आयोजन होगा. इसमें सांसद पीएन सिंह, विधायक बिरंची नारायण, चास मेयर भोलू पासवान सहित चास-बोकारो के दर्जनों गणमान्य लोग शामिल होंगे. बुधवार को महोत्सव की तैयारी को अंतिम […]
चास : शिवशक्ति कॉलोनी-कैलाश बिहार-चास में मां मथुरासिनी सेवा समिति चास-बोकारो व चास माहुरी नवयुवक समिति की ओर से 31 मार्च काे मां मथुरासिनी पूजा महोत्सव-2016 का आयोजन होगा. इसमें सांसद पीएन सिंह, विधायक बिरंची नारायण, चास मेयर भोलू पासवान सहित चास-बोकारो के दर्जनों गणमान्य लोग शामिल होंगे. बुधवार को महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया. एक अप्रैल को शाम चार बजे विसर्जन के साथ महोत्सव संपन्न होगा.
मां मथुरासिनी सेवा समिति के अध्यक्ष निरंजन प्रसाद उर्फ सोनू, सचिव अमरजीत कुमार सेठ व कोषाध्यक्ष पवन कुमार वैश्यकियार ने बुधवार को बताया : महोत्सव की शुरुआत 31 मार्च को सुबह 10 बजे से पूजा-अर्चना के साथ शुरू होगी. दोपहर 12 बाजे तक मां मथुरासिनी की विधिवत पूजा होगी. उसके बाद दोपहर दो बजे तक प्रसाद वितरण किया जायेगा. फिर सुजाती भोज होगा, जो शाम 4 बजे तक चलेगा. रात्रि 08 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. पूरे कार्यक्रम में समाज के लोग भाग लेंगे. मां मथुरासिनी सेवा समिति चास-बोकारो के संरक्षक सुनील कुमार चरण पहाड़ी ने बताया : मां मथुरासिनी पूजा महोत्सव का आयोजन चास में कई वर्षों से किया जा रहा है. इसमें समाज के सभी आयु वर्ग के लोग बढ-चढ कर भाग लेते हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










