ePaper

विद्युत अधीक्षण अभियंता से मिला प्रतिनिधि मंडल

22 Mar, 2016 4:58 am
विज्ञापन
विद्युत अधीक्षण अभियंता से मिला प्रतिनिधि मंडल

चास : भाजपा चास नगर का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को विद्युत अधीक्षण अभियंता से मिला. इसमें चास व आसपास के क्षेत्रो में नियमित विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर बारी को-अॉपरेटिव व फुदनी सब स्टेशन को शीघ्र चालू कराने की मांग की गयी. साथ ही जर्जर बिजली तार, खंभा व ओवर लोडेड ट्रांसफॉर्मर को […]

विज्ञापन

चास : भाजपा चास नगर का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को विद्युत अधीक्षण अभियंता से मिला. इसमें चास व आसपास के क्षेत्रो में नियमित विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर बारी को-अॉपरेटिव व फुदनी सब स्टेशन को शीघ्र चालू कराने की मांग की गयी. साथ ही जर्जर बिजली तार, खंभा व ओवर लोडेड ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग की.

विद्युत अधीक्षण अभियंता नरेश प्रसाद सिन्हा ने कहा : बारी-को-ऑपरेटिव कॉलोनी का सब स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. वहीं फुदनीडीह सब स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होने में कुछ माह और लगेगा. डीवीसी ने तकनीकी आधार पर विद्युत उपलब्ध कराने में असमर्थता व्यक्त की है. डीवीसी विद्युत उपलब्ध करा दे, तो एक सप्ताह के अंदर बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित सब स्टेशन काम करना शुरू कर देगा.
इसके बाद भाजपा प्रतिनिधि मंडल सांसद व विद्यायक से मिलकर डीवीसी से पहल करने की अपील की. मौके पर जगनानी, अभय कुमार मुन्ना, शिव कुमार श्रीवास्तव, अतिश सिंह, सुबोध कुमार सिंह, गौरी शंकर सिंह, राजीव रंजन सिन्हा, सचिन कुमार, लालमुनि देवी, अरविंद सिंह भाटिया, गोल्डन राउत, करमचंद गोप, राजू पांडेय, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar