ePaper

होली पावनि अछि मनभावन, एकरा सभ मिलि संग मनाउ...

8 Mar, 2016 8:30 am
विज्ञापन
होली पावनि अछि मनभावन, एकरा सभ मिलि संग मनाउ...

बोकारो: साहित्यिक संस्था साहित्यलोक की मासिक रचनागोष्ठी रविवार की शाम साहित्यकार उदय कुमार झा के सेक्टर दो बी स्थित आवास पर हुई. बोकारो स्टील के पूर्व डीजीएम व मिथिला सांस्कृतिक परिषद् के पूर्व सचिव बलराम चौधरी ने अध्यक्षता व साहित्यलोक के संयोजक अमन कुमार झा ने संचालन किया. शुरुआत डॉ रंजीत कुमार झा ने अपनी […]

विज्ञापन
बोकारो: साहित्यिक संस्था साहित्यलोक की मासिक रचनागोष्ठी रविवार की शाम साहित्यकार उदय कुमार झा के सेक्टर दो बी स्थित आवास पर हुई. बोकारो स्टील के पूर्व डीजीएम व मिथिला सांस्कृतिक परिषद् के पूर्व सचिव बलराम चौधरी ने अध्यक्षता व साहित्यलोक के संयोजक अमन कुमार झा ने संचालन किया.

शुरुआत डॉ रंजीत कुमार झा ने अपनी संस्कृत रचना ‘वीर-शोणित-सिंचिता-भूमिरियम्/राष्ट्रोन्नयं सर्वै: करणीयम्’ सुना कर की. अमन कुमार झा ने ‘जुआएल सिनेह’ शीर्षक रचना में मानवीय संवेदना को सुंदर अभिव्यक्ति दी. कवि उदय कुमार झा ने अपनी संस्कृत रचना ‘सुभाषितानि’ सुना कर वाहवाही ली. महाकवि दयाकांत झा ने ‘सभ मनुष्य भार अछि’ व ‘सभ जाति में अगड़ा-पिछड़ा छथि’ सुना कर कटृ सामाजिक यथार्थ को बहुत ही रोचक ढंग से अभिव्यक्ति दी.

अभिव्यक्ति के आजादी छै सारारारा…: साहित्यलोक के पूर्व संयोजक डॉ संतोष कुमार झा ने विशाखापत्तनम से मोबाइल पर अपनी रचना ‘अभिव्यक्ति राज’ सुना कर जेएनयू के कन्हैया प्रकरण को होलियाना अंदाज में प्रस्तुत किया. उन्होंने ‘अभिव्यक्ति के आजादी छै सारारारा’ के माध्यम से अभिव्यक्ति के नाम पर होनेवाली राजनीति पर कटाक्ष किया. वरिष्ठ साहित्यकार विजय शंकर मल्लिक ‘सुधापति’ ने ‘ऋतु वसंत के मादे सच-सच’ की सुंदर प्रस्तुति के बाद मिथिलांचल की सांस्कृतिक विशिष्टता को अपनी इस रचना में वाणी दी-‘चलू सखि मिथिला नगरिया, जहां जन्मल सिया से देख आबी ना…
रचनाधर्मिता के प्रति नयी पीढ़ी का झुकाव : रचना गोष्ठी का समापन युवा कवि-गीतकार अरुण पाठक के होली गीत से हुआ. अरुण ने अपनी रचना होली गीत-‘होली पावनि अछि मनभावन एकरा सभ मिलि संग मनाऊं’ सुनाया. अध्यक्षीय वक्तव्य में बलराम चौधरी ने ‘साहित्यलोक’ द्वारा निरंतर मासिक गोष्ठियों के आयोजन की सराहना करते हुए कहा : इस तरह के आयोजन से रचना धर्मिता के प्रति नयी पीढ़ी का झुकाव बढ़ता है. इस अवसर पर हरिकांत ठाकुर, गोविंद चौधरी, मैथिली, श्रीद आदि उपास्थित थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar