फुसरो/गांधीनगर, अमलो रेलवे साइडिंग के कारखाना के पीछे ग्राउंड में बेरमो थाना की पुलिस, सीसीएल की सुरक्षा टीम तथा सीआइएसएफ ने मंगलवार को छापेमारी कर लगभग 68 टन कच्चा और पोड़ा अवैध कोयला जब्त किया. छापेमारी का नेतृत्व क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने किया. मौके पर सीआइएसएफ के एके सिंह, एसके खरवां, आरएन यादव, कांस्टेबल वीरेंद्र प्रसाद, सलीना सोरेन, एरिया सुरक्षा इंचार्ज, हवलदार कृपाल सिंह, अनाम वारिश, मुकेश कुमार शर्मा, बलबहादुर, होमगार्ड जीतेंद्र रजक, मो जिलानी, सिवानी चक्रवर्ती, शीला कुमारी आदि थे.सीआइएसएफ ने रेलवे साइडिंग, कोल डंप, वर्कशॉप व अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में मंगलवार को रात्रि गश्ती के दौरान 3.50 टन अवैध कोयला और कोयला चोरों की पांच मोटरसाइकिलें जब्त की. जब्त कोयला सीसीएल प्रबंधन को सौंप दिया गया. तीन मोटरसाइकिलें गांधीनगर ओपी व दो बेरमो पुलिस को सौंपी गयी. सीआइएसएफ कमांडेंट लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा कि कोयला चोरी पर पूर्ण अंकुश लगाया जायेगा.
कोयला का अवैध धंधा रोकने पर बल
फुसरो. बेरमो सीओ संजीत सिंह ने मंगलवार को कार्यालय परिसर में सीसीएल ढोरी, बीएंडके व कथारा सुरक्षा पदाधिकारी सहित बेरमो थाना, गांधीनगर व बीटीपीएस थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. थाना क्षेत्र में अवैध कोयला खनन, भंडारण व तस्करी पर रोक लगाने एवं सुरक्षात्मक उपाय करने को लेकर चर्चा की गयी. सीओ ने कहा कि सीसीएल व पुलिस समन्वय बना कर कोयला तस्करी पर रोक लगाये. जहां भी अतिरक्ति बल की जरूर तो तो उसका उपयोग करें. मौके पर बेरमो थाना प्रभारी रोहित सिंह, गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार, डी मांझी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

